गांधी स्कूल ने चौपाल लगाकर एवं अटल विहार कॉलोनी की महिलाओं ने उत्साह से ईवीएम प्रदर्शन में लिया भाग - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गांधी स्कूल ने चौपाल लगाकर एवं अटल विहार कॉलोनी की महिलाओं ने उत्साह से ईवीएम प्रदर्शन में लिया भाग

 गांधी स्कूल ने चौपाल लगाकर एवं अटल विहार कॉलोनी की महिलाओं ने उत्साह से ईवीएम प्रदर्शन में लिया भाग



आरंग

जिला कलेक्टर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में नगर के गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं अटल विहार कॉलोनी मैं मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, इस अवसर पर  गांधी स्कूल  ने पेड़ की छांव के नीचे युवा विद्यार्थियों की चौपाल लगाई और एसडीएम आरंग ने ईवीएम का प्रदर्शन करते हुए वोट डलवाए,   जिससे बच्चों में गजब का उत्साह देखा गया।








इस अवसर पर एसडीएम विश्वकर्मा ने नाम जुड़वाने से लेकर मतदान तक की प्रक्रिया को सहज तरीके से समझाया एवं बच्चों के द्वारा किए गए क्रॉस क्वेश्चन का समुचित समाधान किया और कहा की जैसे ही वीवीपैट में पर्ची कट के गिरती है बीप की आवाज आती है, उन्होंने  युवा विद्यार्थियों सहित स्कूल स्टाफ से शत प्रतिशत निष्पक्ष मतदान की अपील की । वही अपरान्ह अटल विहार कॉलोनी की महिलाओं ने   मतदान जागरूकता संदेश देते हुए ईवीएम प्रदर्शन को चुनाव आयोग की सराहनिय पहल बताया  तथा 90 वर्ष की अमरौतिन बाई ने जब अपना वोट वीवीपैट में देखा तो बड़ी प्रसन्नता से कहा सरकार ने हम सब की सहूलियत के लिए यह अच्छा कार्य किया है साथ ही मास्टर ट्रेनर स्वीप प्रभारी शिक्षक गण अरविंद वैष्णव एवं महेंद्र पटेल ने जागरूकता गीत  "चलो रे संगी, चलो रे साथी, वोट देवाई ह सबले जरूरी काम है भैया" आदि से प्रेरित किया इस अवसर पर तहसील निर्वाचन  टीम राकेश साहू, भूषण जलक्षत्रि, शरद अग्रवाल आदि का सहयोग रहा एवं गांधी स्कूल संचालक यशवंत चतुर्वेदी, प्राचार्य पुष्पांजलि जार्ज, उपप्राचार्य सत्यरंजन चक्रवर्ती,प्रेमराज गुरु, सत्येंद्र त्रिपाठी आदि एवं अटल विहार कॉलोनी अध्यक्ष त्रिवेणी चंद्राकर, राजरानी देवांगन, खुशबू गुप्ता, नेहा सत्यम, माला देवांगन, तारिणी साहू, सरस्वती चंद्राकर, रामप्रसाद पैकरा आदि की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads