हर्षोल्लास से मनी स्वाधीनता की 77 वी सालगिरह,बजरंग दल ने निकाली वाइक रैली - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

हर्षोल्लास से मनी स्वाधीनता की 77 वी सालगिरह,बजरंग दल ने निकाली वाइक रैली

 हर्षोल्लास से मनी स्वाधीनता की 77 वी सालगिरह,बजरंग दल ने निकाली वाइक रैली



     सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

  सांकरा सिलतरा में स्वाधीनता की 77 वी सालगिरह हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विशाल वाइक रैली आयोजित की।

   स्थानीय अटल चौक में सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित हुए यहां सुबह ध्वजारोहण उपरांत वाइक रैली शुरू हुई जिसमें देशभक्ति के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए वाइक रैली सांकरा के मुख्य मार्गों से होते हुए धनेली निमोरा व आसपास के गांव में होते हुए सांकरा में संपन्न हुई।



   वही धरसीवा ग्राम पंचायत में सरपंच वहीदा सुल्तान ने ध्वजारोहण किया उपसरपंच साहिल खान व सभी पंच इस अवसर पर मौजूद रहे पंडित श्यामाचरण शुक्ल शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य ने ध्वजारोहण किया पुलिस थाना में टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत ने एवं सिलतरा पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी यूएन शांतकुमार साहूँ ने ध्वजारोहण किया

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads