चरौदा में शिक्षकों ने माडल बनाकर बच्चों को दिखाया इंद्रधनुष - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

चरौदा में शिक्षकों ने माडल बनाकर बच्चों को दिखाया इंद्रधनुष

 चरौदा में शिक्षकों ने माडल बनाकर बच्चों को दिखाया इंद्रधनुष



आरंग

 बैगलेश डे दिवस पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में शिक्षकों ने इंद्रधनुष का माडल तैयार कर बच्चों को इंद्रधनुष को प्रत्यक्ष रूप से दिखाया।साथ ही इंद्रधनुष व सात रंगों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। वहीं पानी में दीप जलाने का माडल भी बनाया।शिक्षक महेन्द्र पटेल ने बताया  इन्द्रधनुष का माडल देखकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। इंद्रधनुष का माडल तैयार करने में अहम भूमिका शिक्षिका संगीता पाटले का रहा ‌।इस अवसर पर संस्था प्रमुख के के परमाल वरिष्ठ शिक्षक महेन्द्र पटेल, अशोक चंद्राकर, सूर्यकांत चंद्राकर, दीनदयाल धीवर,डिलेश्वर प्रसाद साहू श्रीमती संगीता पाटले सहित बड़ी संख्या स्कूली बच्चों की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads