कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया, भाजपा बनाएगी अटलजी के सपनों का छत्तीसगढ़ - अशोक बजाज*
कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया, भाजपा बनाएगी अटलजी के सपनों का छत्तीसगढ़ - अशोक बजाज*
नवापारा (राजिम)
भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य वक्ता, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र जनता के मन की बात पर आधारित होगा इसके लिए आम जनता से सुझाव संकलित करें। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने भाजपा ने पुरजोर प्रयास किया है तथा आगे भी करती रहेगी। श्री बजाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास विरोधी पार्टी है उसने जनता को हमेशा धोखा दिया
जबकि भाजपा ने छत्तीसगढ़ को विकसित किया तथा जनता की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त किया। श्री बजाज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों का सभी शक्ति केंद्रों में सम्मेलन होगा जिसमें मंडल व जिले के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगें। बैठक में परदेसी राम साहू , व्यासनारायण साहू , दयालु गाडा , फुल जी साहू , नवल साहू , नाथूराम साहू,टिंकू सोनी , रेशम हुंदल , धीरज साहू , बल्लू सोनी , आशीष गोलछा , चंदू जैन , मायाराम साहू , तरुण बाफना , अन्नपूर्णा देवांगन , किरण सोनी , संतोषी कंसारी , नीता धिवर ,अनीता देवांगन , पद्मनी सोनी , उमा कंसारी , प्रभा बांसवार , हेमलता टांडिया , सरोज साहू , शांति साहू , हर्षा कंसारी , गीता राजपूत , प्रेम साधवानी , सेवाराम साहू , गीता राजपूत , श्याम लाल साहू , नरेंद्र साहू , दयाराम साहू , तुकाराम साहू , कमल नारायण साहू , सिंटू जैन , अनुज राजपूत , मुकेश निषाद हेमलाल चक्रधारी , दिलीप देवांगन , रमेश साहू , गोपाल साहू , चेतन साहू , झाडूराम सिन्हा , द्विज राम साहू , आत्मा राम साहू , समारू साहू,दीपक साहू , हीरालाल साहू , गुहा राम साहू , योगीराज शर्मा , रोहित सेन , भूषण सोना , डॉ रमेश सोसाइटी , दुकालू चक्रधारी , ओम प्रकाश साहू , हेमलाल साहू , गिरधर साहू पूरन लाल साहू , विष्णु प्रसाद ध्रुव , खिलावान साहू , अंबे कंसारी , दौवा साहू , बाबूलाल कंसारी , बाबूलाल यादव , मानोनोहर यादव , प्रेमलाल सेन , शेखर साहू , रामकुमार साहू , युवराज तारक , मोहन साहू , ब्रिज राम साहू साहित कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही