विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव ने विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन,कुकरेल और मगरलोड ब्लाक के ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव ने विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन,कुकरेल और मगरलोड ब्लाक के ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार

 विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव ने विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन,कुकरेल और मगरलोड ब्लाक के ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार



जयलाल प्रजापति -धमतरी//नगरी,,

सिहावा विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव ने अपने करकमलों द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किए




विगत दिनों सिहावा विधायक ध्रुव की अनुशंसा से क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्य हेतु 89.20 लाख रूपये स्वीकृति मिली थी। उक्त कार्यो की भूमिपूजन ग्राम के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों के उपस्थिति में विधिवत किया गया। सर्वप्रथम सामुदायिक भवन निर्माण कार्य बिरनपुर में 5.00 लाख की सामुदायिक भवन निर्माण कार्य,कुम्हारपारा भेजरीरावन सेमरा 06.50 लाख रूपये का भूमिपूजन किए। वहीं मगरलोड ब्लाक के ग्राम बिरझुली में वर्क शेड निर्माण कार्य हेतु 4.00 लाख,ग्राम बेलोरा में सी.सी.सड़क सह नाली निर्माण कार्य 200 मीटर बिरेन्द्र घर से भेषू यादव घर तक 07.00 लाख, ग्राम जामली में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य 03.00 लाख,ग्राम डाभा में भूमिपूजन कार्य सी.सी.सड़क निर्माण जय स्तम्भ से कृष्णा घर तक लागत राशि 07.00 लाख, ग्राम छोटीकरेली में मुक्तिधाम शेड निर्माण कार्य 04.85 लाख,ग्राम छिपली में मुक्तिधाम शेड निर्माण कार्य 04.85 लाख,ग्राम लुगे में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 06.50 लाख,ग्राम परसवानी में सांस्कृतिक चबुतरा निर्माण कार्य 04.00 लाख,ग्राम कमरौद में वर्क शेड निर्माण कार्य 04.00 लाख रूपये का भूमिपूजन किये,एवं कुकरेल ब्लाक में ग्राम चनागांव छिन्दभर्री में सी. सी. सडक निर्माण कार्य, लीला मंडली से महेन्द्र घर तक 200 मी. 07.00 लाख,ग्राम भोथापारा में कांक्रीटीकरण कार्य मुख्य मंच के सामने भोथापारा 07.00 लाख,ग्राम बनरौद में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य यादव समाज 05.00 लाख, ग्राम कांटाकुर्रीडीही में रंगमंच निर्माण कार्य 03.50 लाख,ग्राम बाजार कुर्रीडीही में नवीन धान उपार्जन केन्द्र का भूमिपूजन किया गया। ग्राम कोटरवाही में आहता निर्माण कार्य सामुदायिक भवन ध्रुव गोंड़ समाज कोटरवाही 05.00 लाख,ग्राम सिरौदखुर्द में आहता निर्माण कार्य सामुदायिक भवन ध्रुव समाज 05.00 लाख रूपये का भुमिपूजन कार्य सम्पन्न हुआ। इस दौरान विधायक डाॅ.लक्ष्मी ध्रुव की कार्य कुशलता के लिए प्रशंसा सभी गांवो में किया गया। वहीं डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव के अथक प्रयासों से सिहावा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो हेतु ग्रामीणों ने आभार जताया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads