एसकेएस इस्पात में ऊंचाई से गिरकर श्रमिक की मौत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

एसकेएस इस्पात में ऊंचाई से गिरकर श्रमिक की मौत

 एसकेएस इस्पात में ऊंचाई से गिरकर श्रमिक की मौत



     सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

सिलतरा की एसकेएस इस्पात फेक्ट्री में करीब 30 फीट की ऊंचाई से गिरकर देवदास मानिकपुरी नामक श्रमिक की मौत हो गई घटना के बाद परिजनों के साथ उचित मुआवजे की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि व श्रमिक नेता कंपनी पहुचे कंपनी प्रबंधन ने बताया कि मृतक के परिजनों को सब मिलाकर बीस लाख से अधिक का मुआवजा मिलेगा।

     घटना शाम उस वक्त हुई जब देवदास मानिकपुरी ऊंचाई पर काम कर रहा था तभी अचानक काम के दौरान वह नीचे गिरा और मौत हो गई ठेकेदार के अधीन काम करने वाले देवदास मानिकपुरी पिता स्वर्गीय विसौहा मानिकपुरी की मौत की ख़बर से मंगसा गांव में शौक छा गया इस घटना के दूसरे दिन चंद्रकांत वर्मा (जनपद उपाध्यक्ष धरसीवा) दुष्यंत वर्मा (सभापति) यजेन्द्र वर्मा (सभापति )भूपेन्द्र कसार जनपद सदस्य मानसिंह वर्मा जनपद सदस्य ईश्वरी वर्मा सरपंच  रामकुमार वर्मा  दिनेश अग्रवाल देव साहू व ग्राम वासीयो के अलावा गुलाब देव महाराज अध्य्क्ष अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस मृतक के परिजनों के साथ फेक्ट्री पहुचे टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत की मौजूदगी में फेक्ट्री प्रबंधन से चर्चा हुई और उचित मुआवजे की मांग पूरी हुई।

   *बीस लाख से अधिक मिलेगा मुआबजा*

एसकेएस इस्पात के जीएम राजीव सबलोक ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि ठेकेदार के अधिन देवदास काम करता था सुरक्षा उपकरण भी दिए थे उसके साथ एक ओर मजदूर काम कर रहा था अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गिरा इस घटना का फेक्ट्री प्रबंधन को भी गहरा दुख है और हमारी संवेदनाये मृतक के परिवार के प्रति हैं कंपनी आगे ऐंसी घटनाएं न हों इसके लिए ओर भी अधिक ध्यान देगी

   मृतक के परिवार को कंपनी प्रबंधन ने मृतक के परिवार को साढ़े ग्यारह लाख ओर जो श्रमिको को मिलता है वह साढ़े ग्यारह लाख के आसपास इस तरह मृतक के परिजनों को बीस लाख से अधिक का मुआवजा मिलेगा।

    *घटना की जांच की जा रही है*

टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि घटना किन कारणों से हुई इसकी जांच की जा रही है इंसमे जिनकी भी लापरवाही सामने आएगी उचित कार्यवाही की जाएगी।


*श्रमिक संगठनों ने हेल्थ सेफ्टी पर उठाए सवाल*

   उधोगो में आये दिन हो रही घटनाओँ को लेकर श्रमिक नेताओ ने हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग को आड़े हाथों लिया है भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल ने कहा कि ओधोगिक स्वस्थ्य एवं सुरक्षा विभाग को तो बन्द ही कर देना चाहिए जब उक्त विभाग में बैठे जिम्मेदार उधोगो में समय समय पर जाकर सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही ही नहीं करते तो ऐंसे विभाग का क्या मतलब वहीं अखिल भारतीय मजदूर संगठन के अध्यक्ष गुलाब देव महाराज ने भी उधोगो में आये दिन हादसों पर चिंता जताते हुए घटनाओँ को रोकने हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग से प्रभावी कार्यवाही की मांग की

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads