खण्ड शिक्षा अधिकारी आरंग ने कराई निष्पक्ष मतदान की शपथ और जागरूकता के लिए किया प्रेरित
खण्ड शिक्षा अधिकारी आरंग ने कराई निष्पक्ष मतदान की शपथ और जागरूकता के लिए किया प्रेरित
आरंग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर कलेक्टर एवम अनुविगायीय अधिकारी राजस्व अतुल विश्वकर्मा आरंग के निर्देशों पर प्रकाश डालते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे ने अरुंधती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में संकुलों से आए शिक्षकों को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलवाई और कहा कि उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के माध्यम से जागरूकता के लिए के लिए भाषण, निबंध, क्विज, गीत संगीत, स्लोगन,वादविवाद एवं प्रार्थना सभा में जागरूकता नारे, विद्यार्थियों का अपने पालक गण, परिजनों को प्रेरित करना आदि गतिविधियां करवाकर लोकतंत्र के प्रति हम अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन कर सकते हैं,
उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर हम सबको पोस्टल बैलेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए इस अवसर पर स्वीप प्रभारी शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने प्रोजेक्टर के माध्यम से तीन जागरूकता गीत भी प्रस्तुत किए तथा कार्यक्रम में सीएसी गण परमेश्वर चतुर्वेदानी, अमित अग्रवाल,पोखन साहू,नूतन मंडल एवं व्याख्याता लोकेश्वर साहू, कमलेश साहू, सुरेश देवांगन, आशा रानी भगत, एम रावते, हेमलता यादव ,प्रदीप मार्टिन एवम शिक्षक गण नितिन मिश्रा, एंजेलिना पीटर, यशवंत साहू, केसरी ढिढी, रोशनी प्रधान, तनुजा साहू, गिरधारी लाल, संध्या चंद्राकर, संगीता चंद्राकर, छत्रपति चंद्राकर, राजेश स्वर्णकर, जागेश्वर चंद्राकर, लीलामति पटेल, अनुसुइया साहू ,पूर्णिमा साहू, श्वेता पाल, पुरुषोत्तम साहू, धर्मेंद्र दीवान, अश्रिता प्रधान, प्रेरणा चंद्राकर, चमेली ध्रुव, रूप किरण गहरवाल, सावित्री साहू, ज्योति मिंज, रेणुका साहू, खिरोदनी साहू, मेघनाथ सिन्हा, मुरारी लाल सोनी आदि की सहभागिता रही।