आध्यात्मिक समाचार
ई पेपर
*ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा जेल में कैदी भाई बहनों को बांधी गयी राखी*
सोमवार, 28 अगस्त 2023
Edit
*ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा जेल में कैदी भाई बहनों को बांधी गयी राखी*
मण्डला(म.प्र.)-
जेल में रक्षाबन्धन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख प्रहरी भ्राता महेश मांझी, शिक्षिका बहन स्मृति यादव, प्रहरी बहन श्वेता पाण्डे सहित 350 कैदी भाई बहन उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने सभी को रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए रक्षाबन्धन का आध्यात्मिक रहस्य बताया।
इसके बाद सभी कैदी भाई बहनों के साथ सभी स्टाफ के भाई बहनों को रक्षासूत्र बांधा गया। सभी का मुख मीठा कराया गया।
Previous article
Next article