विकास खंड शिक्षा कार्यालय के अधिकारी /कर्मचारियों ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश
विकास खंड शिक्षा कार्यालय के अधिकारी /कर्मचारियों ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश
आरंग
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग की पहल पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में विकास खंड शिक्षा कार्यालय आरंग में मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया, इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी निहाली प्रसाद कुर्रे ने पूरे स्टाफ को प्रेरित करते हुए कहा की की हम सब की अनिवार्य जिम्मेदारी बनती है कि लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखें तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखें, वहीं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आलोक चांडक ने कहा की हम सबको निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय भाषा एवं किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए एवं अविहित अधिकारी के रूप में हमारे शिक्षक गण जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर स्वीपर जागरूकता प्रभारी शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने जागरूकता नारे यथा "मतदान आ करे बर, देश ला गढ़े बर," आदि से प्रेरित किया तथा इस जागरूकता कार्यक्रम में साक्षरता अधिकारी योगेश्वर साहू, सहायक ग्रेड 2 केशव डहरिया, घनश्याम राट्रे एवं सहायक ग्रेड 3 पीडी मानिकपुरी, भानु साहू, लकेश्वर डहरिया, शिक्षक विकास पाठक आकाश विश्वास व मनोज शर्मा, याशिका शर्मा, डागेश्वर साहू ,भुनेश्वरी कुंजे, गायत्री महेश्वरी वेद प्रकाश पटेल आदि की उपस्थिति रही ।