समोदा महाविद्यालय एवं स्कूली विद्यार्थियों ने ली निष्पक्ष मतदान की शपथ,हजार से भी अधिक विद्यार्थियों की रही सहभागिता - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

समोदा महाविद्यालय एवं स्कूली विद्यार्थियों ने ली निष्पक्ष मतदान की शपथ,हजार से भी अधिक विद्यार्थियों की रही सहभागिता

 समोदा महाविद्यालय  एवं स्कूली विद्यार्थियों ने ली निष्पक्ष मतदान की शपथ,हजार से भी अधिक विद्यार्थियों की रही सहभागिता



आरंग

   जिला निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम आरंग के निर्देशन में भक्त माता कर्मा शासकीय महाविद्यालय समोदा एवं आत्मानंद अंग्रजी एवम उच्चतर माध्यमिक हिंदी  विद्यालय समोदा में संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अतुल विश्वकर्मा ने युवा विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्हें लोकतंत्र का प्रहरी बताया तथा निर्वाचन मतदान प्रक्रिया की स्टेप बाय स्टेप जानकारी देते हुए कहा की ईवीएम मशीन को आज तक कोई चैलेंज नहीं कर पाया है  और नई मशीन बीवीपेट पूर्णतः पारदर्शी और सुरक्षित है उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कहा कि जैसे मोबाइल से डिलीट तो कर दिया जाता है पर डाटा सुरक्षित रहता है वैसे ही ईवीएम मशीन में अगर खराबी आ गई तो उसे बदलने के बाद भी डाटा सुरक्षित रहता है ।  










इस अवसर पर विद्यार्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिला और सैकड़ो की संख्याओं में युवा विद्यार्थियों ने माक पोल कर शत

 प्रतिशत मतदान का संदेश दिया, उन्होंने युवाओं को रोचक जानकारी देते हुए उनके सामान्य ज्ञान की भी जानकारी ली और  विधानसभा चुनाव  और लोकसभा चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी  साथ ही  महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्होंने मतदाता को वहां के सामान्य निवासी होने की बात कही और मूल निवास तथा सामान्य निवास में अंतर समझाया तथा मतदाता होने की पात्रता पर प्रकाश डाला और  सबको आगामी चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की शपथ भी दिलवाई जिसमें हजार से भी अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता रही। वही मास्टर ट्रेनर स्वीप प्रभारी शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने माक

 पोल से पहले क्लोज , रिजल्ट एवं क्लियर का बटन दबाकर सीआरसी का अर्थ समझाया एवं भारत निर्वाचन आयोग के लक्ष्य को स्पष्ट करते हुए जागरूकता गीत *वोट देवई हा सब ले जरूरी काम है भैया** आदि से प्रेरित किया इस अवसर पर मतदान जागरूकता नारे भी बुलंद किए गए एवं एसडीएम आरंग ने बीएलओ को बुलाकर 31 अगस्त तक नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा, जागरूकता कार्यक्रम में समोदा  नायब तहसीलदार सृजल साहू, ईवीएम प्रदर्शन अनुभाग केंद्र से राकेश साहू ,भूषण जलक्षत्रि, शरद अग्रवाल ,स्मृति चंद्राकर एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ निशा दुबे , डॉ डी बी निराला, डा जी आर भारती, डॉ मधुलिका, डॉ मुक्ता मल्होत्रा, प्राध्यापक गण धनेश्वरी कोसले, दीप्ति पारधी, सोविनीता चंद्राकर एवं स्कूल प्राचार्य आज्ञाराम ठाकुर, मितांजली मोहंती, टी एल वर्मा, रेनू तिवारी, आकांक्षा वर्मा, रूपेश साहू ,सुधा वर्मा, चेतन साहू, रंजना कन्नौज, मोतीलाल साहू, हिमानी निषाद, खुशबू जलक्षत्रि, रेखराम डडसेना आदि सहित  पालकों की भी उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads