छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा पूर्ण -राजिम विधानसभा क्षेत्र- से कांग्रेस के युवा ब्रिगेड और आम जनता की सेवा की पहचान -राजेंद्र भारती ने टिकट की दमदार दावेदारी प्रस्तुत किया
छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा पूर्ण -राजिम विधानसभा क्षेत्र- से कांग्रेस के युवा ब्रिगेड और आम जनता की सेवा की पहचान -राजेंद्र भारती ने टिकट की दमदार दावेदारी प्रस्तुत किया
राजिम/ गरियाबंद...
. छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे आम चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार सक्रिय हो गए हैं और अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं जिसमें भाजपा ने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है जिसमें राजिम विधानसभा भी शामिल है इसी परिपेक्ष में कांग्रेस पार्टी की टिकट मांग की प्रक्रिया के तहत ब्लॉक कांग्रेश अध्यक्ष के पास उम्मीदवारों को टिकट हेतु बायोडाटा जमा करना है इसी के तहत दिनांक 22/8/ 2023 को राजिम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 की टिकट हेतु राजिम क्षेत्र में कई दशक से जनसेवा में लीन और युवा बिग्रेड की पहचान, कांग्रेस की सक्रिय राजनीति के प्रखर स्तंभ -राजेंद्र भारती ग्राम कोपरा जिला गरियाबंद निवासी ने अपने टिकट की दावेदारी दमदारी से प्रस्तुत करते हुए अपना आवेदन और बायोडाटा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूपेश साहू को सौंप दिया।
कांग्रेस की सक्रिय राजनीति और जनसेवा का लंबा इतिहास.... राजिम विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के अंचल में राजेंद्र भारती अपने संघर्षशील व्यक्तित्व और जुझारू पन के लिए जन-जन के बीच में जाने जाते हैं इसके साथ इन्होंने कई जिम्मेदारी का कुशलता पूर्वक निर्वाह किया है जिसमें कृषक सहकारी समिति कोपरा के अध्यक्ष के साथ जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष पद के पद को भी बेहद सफलतापूर्वक सुशोभित किया और वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश मजदूर कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी है और खास बात सामाजिकता और जन सेवा के लिए पूरे देश में सक्रिय रहते हैंl राजिम क्षेत्र की जनता की लगातार मांग पर जनसेवा के लिए अपने टिकट की दावेदारी प्रस्तुत की है ।इसके साथ ही टिकट और राजनीति से परे, जो पहले से करते आ रहे हैं आम जनता को 24 घंटे अपनी सेवा देने के लिए मोबाइल नंबर 9770 807687 एवं 8085 985 711 पर जरूरत पड़ने पर फोन करने की अपील की है।

