कांग्रेस सरकार युवाओं के खिलाफ काम करती है- बृजमोहन अग्रवाल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कांग्रेस सरकार युवाओं के खिलाफ काम करती है- बृजमोहन अग्रवाल

 कांग्रेस सरकार युवाओं के खिलाफ काम करती है- बृजमोहन अग्रवाल



आरंग विधानसभा स्तरीय नव मतदाता अभिनंदन समारोह सपन्न 

आरंग

 भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला रायपुर ग्रामीण के भाजयुमों आरंग विधानसभा द्वारा नव मतदाता अभिंनदन समारोह जिला अध्यक्ष फणेन्द्र भूषण वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।



इस अवसर पर भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए  कांग्रेस के सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि शराब बंदी क वादा करके आयी सरकार आज गली गली मे शराब बिकवा रही है यह कांग्रेस की सरकार युवाओं के खिलाफ काम करती है PSC घोटाला, बेरोजगारी भत्ता मे युवाओं से छल, ट्रांसफर उद्योग चलाने वाले,कोयला घोटाला, रेती दलाली एवं व्यापम घोटाला , गौठान घोटाला, गोबर घोटाला,जमीन का बंदरबांट करने वाली सरकार है।



 सासंद सुनील सोनी ने केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी युवाओं को दी। 

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री विजय शर्मा जी ने मोदी सरकार के चल रहे आगामी सभी योजनाओं के बारे मे बताया एवं नवमतदताओं को उनका लाभ कैसे ले सके ये बताया । पद्मश्री अनुज शर्मा ने गीत और अपने ओजस्वी भाषण के माध्यम से अपनी बात युवाओं के बीच रखी।



सभी वक्तको ने मोदी सरकार के नौ साल के उपलब्धियों को नवमतदाताओं  के समक्ष रखा , 15 साल के भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी नवमतदाओ को जानकारी दी।भाजपा के रीती नीति से भी नवमतदाताओं को वक्तओ ने अवगत कराया। साथ ही नवमतदाताओ को पौधे भेंट करके उनका अभिनंदन किया। सभी ने सभी नवमतदाताओं को बधाई दी और उनसे मतदान अवश्य करने की अपील की। समारोह में भाजपा एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के दिग्गज नेताओं ने शिरकत किया। जिसमें प्रदेश प्रवक्ता अमित साहु, राष्ट्रीय कार्यसमिती गुंजन प्रजापती,प्रदेश सह प्रभारी वैभव बैंस, प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत भाजपा जिलाध्यक्ष टंकराम वर्मा,आरंग विधानसभा प्रभारी अनिल पांडे ने युवाओं को संबोधित किया।इस अवसर पर भाजपा जिला सहप्रभारी डेनिस चद्राकर,जिला महामंत्री द्वय अनिल अग्रवाल, श्याम नारंग, भाजयुमों जिला प्रभारी दीपक बैंस, पूर्व विधायक संजय ढ़ीढ़ी, भाजपा नेता अनुज शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र चंद्राकर, संदीप जैन,ध्रुवकुमार मिर्धा,  गणेश साहू,भाजयुमों जिला प्रभारी शान्तनु शुक्ला, सह प्रभारी समीर फरीकार,विधानसभा प्रभारी भाजयुमो सोनी,चंद्रकुमार पाटिल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तम्बोली, कृष्णा वर्मा, नंद साहु , बरातू राम कुर्रे, बेदराम खुंटे,रॉबिन साहु, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष फणेन्द्र भूषण वर्मा, महामंत्री द्वय गजेन्द्र यादव, गौरव शर्मा,भाजपा मंडल महामंत्री देवनाथ साहू,चम्मन साहू, नमित यादव,पीला राम निषाद, गजेंद्र वर्मा ,अशोक चंद्राकर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुशील जलक्षत्री, स्वाती वर्मा, गोयल भट्ट , आलोक वर्मा, खिलेश धुरंधर, संजय जलछत्री,नीरज चंद्राकर,अनिल सोनवानी, गोविन्द साहू, महेश यदु, गोविन्द वर्मा, वेद प्रकाश देवांगन,  पुल्सत साहू, हितेश साहू, बड़ी संख्या मे भाजपा भाजयुमो के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सैकड़ो की संख्या मे नवमतदाता उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads