*श्री शिव महापुराण कथा सत्संग समारोह में शामिल हुए रूपसिंग साहू*
*श्री शिव महापुराण कथा सत्संग समारोह में शामिल हुए रूपसिंग साहू*
तेजस्वी /छुरा
-छुरा प्रखंड के ग्राम टोनहीडबरी में टांकेश्वर महादेव परिसर मिश्रा परिवार की अथक प्रयास एवं प्रवचनकर्ता पंडित त्रिभुवन महाराज के सानिध्य में आठ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा सत्संग समारोह कार्यक्रम के चौथा दिन के कथा मे रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने शामिल होकर भगवान टंककेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर साथ ही प्रवचन कर्ता त्रिभुवन महाराज से आशीर्वाद लिये क्षेत्र के खुशहाली एवं समृद्धि के लिए साहू ने अतिथि उद्बोधन में कहां की आज गौरव की बात है आप सभी को विश्व आदिवासी दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं आप सभी क्षेत्रवासियों ने लगातार पिछले 4 दिनों से शिव महापुराण की कथा श्रवण कर रहे हैं
आज मुझे कथा सुनने व शामिल होने का अवसर मिला साथ ही शिव महापुराण सभी पुराणों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण व पढ़ी जाने वाली पुराणों में से एक है भगवान शिव के विविध रूपों अवतारों ज्योति लिंगो भक्तों और भक्ति का विषद वर्णन किया गया है इसमें शिव के कल्याण कारी स्वरूप का तात्विक विवेचन रहस्य महिमा और उपासना का विस्तृत वर्णन है शिव पुराण में शिव को पंचदेव में प्रधान अनादी सिद्ध परमेश्वर के रूप में स्वीकार किया गया है शिव महिमा लीला कथाओं के अतिरिक्त इसमें पूजा पद्धति का सुंदर संयोजन है इसमें भगवान शिव के व्यक्तित्व का गुणगान किया गया है शिव जो स्वयं भू है शाश्वत है सर्वोच्च सत्ता है विश्व चेतना है और ब्रह्माणी अस्तित्व के आधार मे उक्त श्री शिव महापुराण कथा सुन रहे प्रमुख सामाजिक लोग श्री बालमुकुंद मिश्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरा, पहलाद यादव सदस्य जनपद पंचायत छुरा, गणेशराम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत पंक्तियां, नारायण साहू, लखन चक्रधारी देवनारायण साहू सोमनगिरी गोस्वामी जीवन साहू खिलावन यदु नानकराम साहू रमनलाल सिन्हा मदन साहू ललित यदु भानु प्रताप साहू रूपेश साहू सहित लगभग 200 के आसपास श्रद्धालु गण कथा श्रवण कर रहे थे।