आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
नवापारा के निहाल जैन ने राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर बढ़ाया नगर का गौरव
सोमवार, 28 अगस्त 2023
Edit
नवापारा के निहाल जैन ने राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर बढ़ाया नगर का गौरव
नवापारा (राजिम)
नवापारा नगर के सुभाष चौक में रहने वाले विनोद जैन के पुत्र निहाल जैन ने 25 और 27 अगस्त को भिलाई में हुए राष्ट्रीय स्तरीय राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकर Gold मेडल हासिल किया और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं I
निहाल ने पहले भी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है I और पॉवरलिफ्टिंग में प्रथम स्थान हिस्सा किया था और छत्तीसगढ़ प्रदेश का गौरव बढ़ाया हैं I
Previous article
Next article