*ग्राम चेरिया में नशा मुक्ति अभियान चलाकर किया ग्राम वासियों को जागरूक* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*ग्राम चेरिया में नशा मुक्ति अभियान चलाकर किया ग्राम वासियों को जागरूक*

 *ग्राम चेरिया में नशा मुक्ति अभियान चलाकर किया ग्राम वासियों को जागरूक*



अभनपुर 

श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी रायपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नवा रायपुर जिले के ग्राम चेरिया में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका तनुश्री रॉय तथा शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चेरिया की प्रधान पाठक श्रीमती सावित्री शुक्ला तथा शिक्षकों के सहयोग से स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता के लिए रैली भी निकाली गई। ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु ग्राम चेरिया के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के नशा मुक्ति के लिए पोस्टर भी बनाए गए तथा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। जिससे ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया जा सके। इस नशा मुक्ति अभियान में ग्राम चेरिया के विद्यार्थियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए ग्राम वासियों को तथा युवाओं को मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में नारे लगाकर तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारियां दी गई। मादक पदार्थों का सेवन शरीर के लिए हानिकारक है। साथ ही इसकी वजह से घर में कलह होने से परिवार भी बिखर जाते हैं। ग्रामीणों को बताया गया कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य नशामुक्ति का संदेश देश के सभी नागरिकों तक पहुंचाना है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads