शासकीय प्रायमरी एवम मिडिल स्कूल में शान से लहराया तिरंगा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शासकीय प्रायमरी एवम मिडिल स्कूल में शान से लहराया तिरंगा

 शासकीय प्रायमरी एवम मिडिल स्कूल में शान से   लहराया तिरंगा



आरंग

नगर के सबसे पुराने एवं ऐतिहासिक स्कूल शासकीय बालक प्राइमरी शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला सदर रोड आरंग में प्रातः  8:00 बजे एसएमसी अध्यक्ष गण सजल चंद्राकर एवं खेमलाल खेलवार ने मिलकर आजादी के नारों के साथ शान से ध्वजारोहण किया इस अवसर पर राष्ट्रगान एवं व्यायाम प्रदर्शन वाद्य यंत्र के माध्यम से किया गया।   सजल चंद्राकर ने वीर शहीदों को नमन करते हुए विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा खूब आगे बढ़ो, वही खेमलाल खेलवार ने  आज के बच्चों को कल भारत का भविष्य बताया







 इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत ,कविता, अमर कहानी के माध्यम से महात्मा गांधी, चाचा नेहरू, चंद्रशेखर आजाद,  भगत सिंह व शहीद वीर नारायण सिंह को याद किया , कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव एवं मेडम चित्रा देवांगन ने किया वहीं झंडा व्यवस्था एवं अनुशासन में पवन कुमार साहू, राजेश साहू तथा रंगोली साज सज्जा में शिक्षीकाए सोनल मिश्रा,रोशनी प्रधान, केसरी ढिढ़ी, सुनीता वर्मा एवं विमला बंजारे की सहभागिता रही, कार्यक्रम एसएमसी सदस्यों एवं संस्था प्रमुख अशोक साहू एवं जय वर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक साथी जगन्नाथ योगी, चंद्रिका प्रसाद चंद्राकर, घनश्याम प्रसाद सोनी एवं सदस्य चंद्रशेखर लोधी, मोहम्मद नासिर अहमद, रवि आहूजा,राजकुमार आहूजा ,हरिशंकर यादव,मोहम्मद रियाज एवं पालकों की तथा मध्यान भोजन महिला स्व सहायता समूह की उपस्थिति रही, मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads