*संकुल भिलाई मे हुआ एफ. एल. एन. प्रशिक्षण का समापन*
*संकुल भिलाई मे हुआ एफ. एल. एन. प्रशिक्षण का समापन*
आरंग
-संकुल केंद्र भिलाई मे एस. सी. ई. आर. टी.के निर्देशानुसार एफ. एल. एन. एवं नवाजतन का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कराया गया जिसमें संकुल प्राचार्य चंदू लाल साहू, प्रधान पाठक सुन्दर श्री डी. ताण्डी, तृप्ति शर्मा, बसंती सोनकर, मास्टर ट्रेनर्स जीतेन्द्र शुक्ला संकुल समन्वयक भिलाई,जितेन्द्र कुमार यदु,ने प्रथम दिवस संकुल भिलाई में तीन दिवसीय FLN प्रशिक्षण का आयोजन. शासन के निर्देशानुसार क्लब स्तरीय तीन दिवसीय FLN प्रशिक्षण के प्रथम चरण का आयोजन दिनांक 24 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक संकुल केंद्र भिलाई में तीन संकुल भिलाई मोखला कुम्हारी के प्राथमिक शिक्षकों का बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान आधारित प्रशिक्षण हुआ जिसमें संकुल समन्वयक एवं मास्टर ट्रेनर जीतेन्द्र शुक्ला, जितेंद्र कुमार यदु, तृप्ति शर्मा एवं बसंती सोनकर के द्वारा प्रथम दो दिवस FLN प्रशिक्षण के 12 मॉडयूल्स पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया की बच्चों में हम किस प्रकार भाषा एवं गणित के बुनियादी दक्षता को हासिल कर सके एवं सन 2027 तक 100 फ़ीसदी बच्चों को दक्ष कर सके आयोजन के तीसरे एवं समापन दिवस नवाजतन के 7 सशक्त तरीकों , चुनौती एवं सेल्फी विद सक्सेस पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। उक्त प्रशिक्षण संकुल प्राचार्य भिलाई चंदूलाल साहू एवं पूर्व माध्यमिक शाला भिलाई प्रधान पाठक डार्थी टांडी के मार्गदर्शन में किया गया। तीन दिवस तक आयोजित इस प्रशिक्षण में तीनों संकुल के 50% शिक्षक सम्मिलित हुए जिसमें नवरत्न सर, गोपाल चंद्राकर , सोनवानी सर,सत्यभामा ध्रुव, प्रभा साहू पार्वती साहू मनीषा चंद्राकर भूषण साहू मेनका, नवरत्न, जया सोनी,विश्वकर्मा सर खिलेश्वर ध्रुव आदि बहुत सारे शिक्षक एवं शिक्षिका सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी संकुल क्षण भिलाई के समन्वयक जे के शुक्ला द्वारा दी गई।