ब्रह्माकुमारीज़ मंडला द्वारा पुलिस कर्मियों को बाँधी राखी, बताया राखी का आध्यात्मिक रहस्य
ब्रह्माकुमारीज़ मंडला द्वारा पुलिस कर्मियों को बाँधी राखी, बताया राखी का आध्यात्मिक रहस्य
मण्डला
ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला द्वारा पवित्र बंधन राखी नगर के पुलिस लाइन मे पदस्थ सैकड़ो पुलिस कर्मियो को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया।
ब्रह्माकुमारी ममता बहन ने सभी को तिलक लगाकर रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बतलाते हुए कहा की रक्षाबंधन एक पावन पर्व हैं औऱ तिलक आत्म स्मृति का तिलक हैं जिसे स्वयं को स्मृति दिलाता है की मै यह दिखने वाली शरीर नहीं असूल मे आत्मा हू, ज़ब यह निश्चय हो जाय की मै यह शरीर नहीं अजर अमर अविनाशी आत्मा हू जो इस शरीर रूपी चोला को पहन कर इस धरा मे अविनय करता हू तो जीवन सुखमय बन जायेगा।
आगे कहा की इस धरा पर भगवान किये वायदे अनुसार आ चुके हैं औऱ पावन दुनिया स्वर्ग जहाँ दुख अशांति का नाम नहीं ऐसे दुनिया स्थापन करने का अपना कर्तव्य करा रहे हैं साथ ही हमें दुख अशांत करने वाले पांच विकार काम, क्रोध, लोभ, मोह औऱ अहंकार की जंजीरो को छुड़ाने के लिए सहज राजयोग की शिक्षा देकर पावन बन पावन दुनिया स्थापन करने मे मददगार बनने की शिक्षा दे रहे हैं ।अंत मे सभी को राजयोग का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम मे ब्रह्माकुमारी ओम लता व संस्था की ब्रह्माकुमारी बहने व पुलिस विभाग के आला अफसर भी उपस्थित रहे।