जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक संपन्न- श्रीमति रानी पटेल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक संपन्न- श्रीमति रानी पटेल

 जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक संपन्न-   श्रीमति रानी पटेल 



नयापारा (राजिम)

   रायपुर जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक रेड क्रास भवन में रखा गया था।

बैठक की शुरुवात पूर्व में हुए बैठक के पालन प्रतिवेदन से हुआ इसके पश्चात जानकारी देते हुए रानी पटेल ने कहा कि जो ग्रामीण क्षेत्रों में वेलवेज सेंटर उपस्वास्थ्य केंद्र संचालित है उनमें डॉक्टर और लेडी स्टाप की उपस्थिति अनिवार्य की जाए जिससे ग्रामीण अंचल की मातृ शक्तियों बच्चियों को उचित इलाज किया जा सके साथ ही शिक्षा विभाग में इतने लंबे अरसे से शिकायत करने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ स्कूलों में पद रिक्त होने के बावजूद टीचर की व्यवस्था नहीं किया गया है।साथ ही सभी ब्लाक में शाला भवन की जीर्णोधार के संबंध में जानकारी मांगी गई।

खनिज विभाग में समय अवधि समाप्त होने के बावजूद भी जो रेत का अवैध उत्खनन और डंपिंग किया गया है उस पर कार्रवाई करने के लिए कहा।

जल जीवन मिशन में क्षेत्र के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जितने भी ग्राम पंचायत में पाइप लाइन फिटिंग हो गया है और पानी टंकी से पानी सप्लाई कार्य शुरू किया गया है वहा से लगातार शिकायते आ रही है कि हर घर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है गलत तरीके से कार्य करके  जल जीवन मिशन में सिर्फ लीपा पोती का काम हुआ है।

महिला बाल विकास में श्रीमती पटेल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि क्षेत्र के कुछ ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जो अपने शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के चलते विगत 3 वर्षो से  सेवा नही दे पा रही है तो उचित कार्यवाही करना चाहिए था मगर महिला बाल विकास अधिकारी की मिलीभगत के चलते उन्हें समय दिया जा रहा है और जवाब मांगने पर सिर्फ आश्वाशन दिया जाता है यहां तक कुछ आंगनबाड़ी केंद्र में सामग्री की मांग पिछले बैठक में की थी मगर जो अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत का नाम बताई थी उनको भी पालन प्रतिवेदन में अलग क्षेत्र के गांव का नाम लिखा गया था।इस प्रकार से रानी पटेल ने किसानों के खाद बीज से संबंधित जवाब कृषि विभाग से किया और सभी सोसाइटियों में खाद उपलब्ध करवाने के लिए कहा इस प्रकार से पीडब्ल्यूडी श्रम विभाग उद्यानिकी विभाग से संबंधित जवाब तलब किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads