आँचलिक खबरें
आरंग नगर के प्रवेश मे ही राहगीरों को जोखिम, आखिर कौन लेगा इसका सुध
शुक्रवार, 11 अगस्त 2023
Edit
आरंग नगर के प्रवेश मे ही राहगीरों को जोखिम, आखिर कौन लेगा इसका सुध
आरंग
नवापारा से आरंग सड़क मार्ग मे आरंग के प्रवेश मे ही राहगीरों को जोखिम भरा खतरा, अभी तक आखिर क्यों नहीं ले रहा कोई सुध, आखिर क्यों है जिम्मेदार लोग उदासीन, क्योंकि घटना के बाद ही जागते देखा जा सकता हैं।
हम बात कर रहे हैं आरंग नगर के प्रवेश मे रेल्वे क्रासिंग के दोनों ओर हुए गड्ढे की जो राहगीरों के लिए जोखिम भरा साथ ही जानलेवा भीं हैं बरसात होने पर लोगो को अंदाजा नहीं हो पाता औऱ कई लोग गड्ढे के कारण लड़खड़ाते हुए गिरते भीं देखा गया हैं।
ऐसे बहुत ही बड़े व राहगीरों के लगातार आवाजाही सड़क मार्ग मे लोगो के मसीहा जो ऐसे जोखिम भरे गड्ढे पर ध्यान देने कब जागेंगे बस देखते हैं की इस ओर नजर कब पहुंचेगा अनहोनी जोखिम भरे मार्ग मे।
Previous article
Next article