ब्रह्माकुमारी बहनों ने 148 वीं बटालियन, सीआरपीएफ में पुलिस जवानों को बाँधा रक्षासूत्र
ब्रह्माकुमारी बहनों ने 148 वीं बटालियन, सीआरपीएफ में पुलिस जवानों को बाँधा रक्षासूत्र
मण्डला(मप्र)
ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला के द्वारा 148 वीं बटालियन में रक्षाबंधन का कार्यक्रम रखा गया।
इस कार्यक्रम में 148 वीं बटालियन, सीआरपीएफ कमांडेंट भ्राता विक्रांत सारंगपाणि, डिप्टी कमांडेंट भ्राता अरुण कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट भ्राता मनीष कुमार, एवं अन्य जवान भाई, योगिराज हॉस्पिटल के मैनेजर भ्राता गौरव यादव, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान से राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, पड़ाव वार्ड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, साथ में बीके ज्योति बहन, बीके गीता बहन उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताया। रक्षासूत्र का महत्व बताया कि रक्षासूत्र बांधते समय सबसे पहले बहन भाई के मस्तष्क पर तिलक लगाते हैं जो आत्मस्मृति का प्रतीक है, उसके बाद रक्षासूत्र कलाई में बांधते है जो एकता का प्रतीक है और दो धागे में गठान लगाते हैं वह दृढ़ता का प्रतीक है। उसके बाद मुख मीठा कराया जाता है, इसका मतलब की हमेशा मुख से सदैव मीठी वाणी बोलते रहे।
इस दिन सभी प्रतिज्ञा भी करें कि हमारे अंदर कोई भी बुरी आदत हो तो उसे छोड़ दें और सकारात्मक गुण, जो हमारे जीवन को परिवर्तित कर सके उसे धारण करने का सभी दृढ़ संकल्प करें।
भ्राता विक्रांत सारंगपाणि ने सभी को रक्षासूत्र बांधने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद किया और सभी को मेडिटेशन कराने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों को आमंत्रण दिया।
इसके बाद सभी सभी पुलिस भाइयों को रक्षासूत्र बांधकर मुख मीठा कराया गया। सभी जवान भाई रक्षासूत्र बंधवाकर बहुत खुश हुए।