सीएटीसी 13 लखौली (आरंग) में द्वितीय दिवस मैप रीडिंग व हथियार प्रशिक्षण
सीएटीसी 13 लखौली (आरंग) में द्वितीय दिवस मैप रीडिंग व हथियार प्रशिक्षण
आरंग
27 सीजी बटालियन एनसीसी रायपुर द्वारा लखौली,आरंग में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 13 एवं थल सेना शिविर 3 लांच कैंप दिनांक 8 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित है। उक्त शिविर 27 सीजी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सौरभ कुमार के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में दस दिनों तक संचालित होगी।
आज द्वितीय दिवस में सभी छात्र सैनिकों का कंपनी अनुसार विभाजन के पश्चात सुबह पीटी परेड में योगा करने के पश्चात् ड्रिल, मैप रीडिंग ,प्वाइंट टू टू रायफल से फायरिंग करने के विस्तृत जानकारी देने के साथ साथ राष्ट्रीय एकीकरण व उसके महत्व के संबंध में व्याख्यान दिया गया। संध्याकालीन रोल काल परेड के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी में अभ्यास छात्र सैनिकों द्वारा किया गया।
उपरोक्त गतिविधियों में इस शिविर के सुबेदार मेजर प्रथम सिंग, कैंप एडुजेंट कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा,सेकंड ऑफिसर खुमान साहू,थर्ड ऑफिसर सागर शर्मा, थर्ड ऑफिसर तोषराम ध्रुव, थर्ड ऑफिसर मुकलाल खैरवार,केयर टेकर चेतना नायक, केयर टेकर कमलेश चंद्राकर,नायब सूबेदार नरोत्तम सिंग, नायब सूबेदार जनरेल सिंग,सीएचएम सुकपाल सिंह, बीएचएम श्याम गुरूम, हवलदार समीर थापा, लेखापाल पालेश्वर वर्मा,ऑफिस स्टाफ प्रशिक्षण लिपिक सुमन कोसले आदि ने महत्वपूर्ण योगदान देकर इस कार्य को सम्पन्न किया।