ग्राम पंचायत मुरा में विधायक ने किया 68 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन..... - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ग्राम पंचायत मुरा में विधायक ने किया 68 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन.....

 ग्राम पंचायत मुरा में विधायक ने किया 68 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन.....



    सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

 धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने ग्राम पंचायत मुरा में 38 लाख विभिन्न सीसी रोड  व शुक्रवारी बाजार कंक्रीटकरण   10 लाख, हाई स्कूल अहाता निर्माण 5 लाख, सामुदायिक भवन 5 लाख, हाई मास्क लाइट 10 लाख सहित लगभग कुल 68 लाख विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया।


विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और निश्चित आज छत्तीसगढ़ माडल पूरे देश में चर्चा हैं और हमारी सरकार के द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से अनेक प्रकार की योजनाएं चल रही हैं जिससे ग्रामीण जनों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं निश्चित ही ग्रामीण जनों के लिए नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना हो जिससे आज महिलाएं एवं ग्रामीण जन इससे लाभान्वित हो रहे हैं और आर्थिक रूप से समृद्धि मिल रही है जो हमारी सरकार की सफलता हैं

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads