आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
*महामहिम राष्ट्रपति के बिलासपुर आगमन पर लायन कमल छाबड़ा ने की राष्ट्रपति से सौजन्य भेंट*
शनिवार, 2 सितंबर 2023
Edit
*महामहिम राष्ट्रपति के बिलासपुर आगमन पर लायन कमल छाबड़ा ने की राष्ट्रपति से सौजन्य भेंट*
बिलासपुर
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के दशम दीक्षांत समारोह में पधारी महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का स्वागत लायन कमल छाबड़ा एवं श्रीमती नेहा छाबड़ा द्वारा किया गया और डिस्ट्रिक्ट 3233 C की पिन Mission Happiness उनको भेंट की
ज्ञातव्य हो कि लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 C के पूर्व डिस्ट्रिक्ट PRO लायन कमल छाबड़ा कई समाज सेवी संस्थाओं से जुड़कर समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं जिनमें प्रमुख रूप से जल संवर्धन, नशा मुक्ति, रोड सेफ्टी ,स्वावलंबी आत्मनिर्भर भारत अभियान, स्वदेशी जागरण,स्लम एरिया के बच्चों को पढ़ाई लिखाई में मदद, ब्लड डोनेशन कैम्प, हेल्थ चेकअप कैम्प, पर्यावरण संरक्षण इत्यादि हैं।
Previous article
Next article