आध्यात्मिक समाचार
ब्रह्माकुमारीज़ फिंगेश्वर की बहनो ने रक्षाबंधन पर्व पर बाँधी क्षेत्र मे विभिन्न तबके के लोगो को राखी
शुक्रवार, 1 सितंबर 2023
Edit
ब्रह्माकुमारीज़ फिंगेश्वर की बहनो ने रक्षाबंधन पर्व पर बाँधी क्षेत्र मे विभिन्न तबके के लोगो को राखी
फिंगेश्ववर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवाकेंद्र फिंगेश्वर के बहनो ने बाँधी ईश्वरीय राखी, नगर फिंगेश्वर के थाना परिसर से लेकर बिजली ऑफिस बैंक ऑफ बड़ोदा व वार्ड क्रमांक 06 में जाकर सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु.उमा दीदी ने रक्षा सूत्र बांधते हुए सभी भाईयों वा बहनो को प्रतिज्ञा कराते हुए कहा की आज के बाद सभी अवगुण बुराइयाँ का त्याग कर नई जीवन की ओर अग्रसर होंगे जहाँ पर हमेशा गुण अच्छाई ही होगा जिसे हमारे जीवन की दसा वा दिशा बदल जाएगी पवित्रता ही सुख शांति की जननी हैं तो हम सभी को आज से पवित्र रहने की भी प्रतिज्ञा कराई.
Previous article
Next article