*पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांंत ठाकुर के निर्देश पर कुरूद माहेश्वरी भवन में दी गई एक दिवसीय चुनाव प्रशिक्षण* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांंत ठाकुर के निर्देश पर कुरूद माहेश्वरी भवन में दी गई एक दिवसीय चुनाव प्रशिक्षण*

 *पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांंत ठाकुर के निर्देश पर कुरूद माहेश्वरी भवन में दी गई एक दिवसीय चुनाव प्रशिक्षण*



*कुरूद अनुभाग के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को दी गई चुनाव के संबंध में प्रशिक्षण*



*सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को What to do, What not to do  के संबंध में बताया गया कि क्या करें, क्या ना करें*

 जयलाल प्रजापति /नगरी /धमतरी 

 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांंत ठाकुर के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव की पूर्व तैयारी को मद्देनजर रखते हुये माहेश्वरी भवन कुरूद में कुरूद अनुभाग के सभी  थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दी गई।


 विधानसभा चुनाव के सुरक्षा एवं पोलिंग बुथ ड्यूटी  के संबंध में पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण में आयोजित किया गया था। 


प्रोजेक्टर में पीपीटी के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को मतदानपूर्व तैयारियों एवं मतदान दिवस के दायित्वों , सेक्टरों में सुरक्षा व्यवस्था बनाने, निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के संबंध में विस्तार से चर्चा कर उन्हें दिशा निर्देश दिए गए।


सभी  पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को What to do, What not to do  के संबंध में बताया गया कि क्या करें, क्या ना करें,उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को  चुनाव ड्यूटी में कैसे अपनी ड्यूटी करना है,और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है बताया गया।


आज के प्रशिक्षण में एसडीओपी.श्री कृष्ण कुमार पटेल,डीएसपी.श्री भावेश साव,चौकी प्रभारी बिरेझर उनि०उमाकान्त तिवारी,चौकी प्रभारी करेली बड़ी,थाना कुरूद,थाना भखारा, थाना मगरलोड के पुलिस स्टॉफ,चुनाव सेल प्रभारी सउनि.राकेश मिश्रा,  प्रआर. विजय पति,खिनेश साहू,आर.देवेंद्र साहू,डुगेश साहू सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads