पर्युषण पर्व के दूसरे दिन महावीर पाठशाला के बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति.., लोग हुए मंत्रमुग्ध
पर्युषण पर्व के दूसरे दिन महावीर पाठशाला के बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति.., लोग हुए मंत्रमुग्ध
नवापारा (राजिम)
दिगंबर जैन समाज में चल रहे पर्वराज पर्युषण पर्व के दूसरे दिन मार्दव धर्म की पूजा आराधना की गई। मार्दव का अर्थ होता है मान।कसाय से दूर रहना। मान याने घमंड न करना। आदमी अहम का पुतला होता है छोटी-छोटी बातों में भी मन का ना हुआ तो मान कसाय जाग जाता है। अपने अहम के कारण मनुष्य एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। जान से मारने मरने को उतार हो जाते हैं । मान महा विष रूप करही नीच गति जगत में कोमल सुधा अनूप सुख पावे प्राणी सदा। मान करने वाले का कोई ठिकाना नहीं रहता ।मान करने के कारण देव भी देव से मरकर एक इंद्रिय जीव में जन्म लेते हैं ।
मनुष्य मान करने पर मरकर नरक तीरयंत गति के जीव बन जाते हैं। मनुष्य को धन बल दौलत पर गुमान न कर सरल स्वभावी रहकर अपना भविष्य सुधार कर लेना चाहिए ।पंकज भैया जी ने आज अपने प्रवचन की श्रृंखला में उक्त बातें उपस्थित जनों को विस्तार पूर्वक समझा कर सभी का मार्ग प्रशस्त कर धर्म ,कार्य में लगकर जीवन के कल्याण का मार्ग बताया ।पर्यूषण पर्व के अवसर पर शांतिनाथ जिनालय में प्रथम शांतिधारा अंबर अंजय सिंघई, द्वितीय शांतिधारा संतोष अरिहंत जैन एवं अशोक आकाश अग्रवाल एवं तृतीय दिन शांतिधारा का सुअवसर राकेश सत्यम शुभम चौधरी एवं प्रदीप आकाश अक्षय जैन को प्राप्त हुआ। अरिहंत कॉलोनी रायपुर रोड स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रथम दिवस शांति धारा सुधीर सिंघई , सुनील जैन द्वितीय दिवस श्रेयांश चौधरी एवं इंद्र कुमार जी लखनादौन एवं तृतीय दिवस आशुतोष अभिषेक जैन विनय सिंघई को सौभाग्य प्राप्त हुआ। उत्तम मार्दव धर्म के दिन सौधर्म इंद्र बनकर शांति धारा करने का अवसर संजय संदीप मनीष चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ वहीं द्वितीय
शांति धारा मनीष जैन ने किया। तृतीय दिवस का सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य राजकुमार रवि वीर जैन परिवार को मिला उन्होंने स्वर्ण कलश से शांति धारा की। रजत कलश से शांति धारा के पुन्यार्जक प्रेमचंद अनुराग अमर जैन रहे ।प्रथम दिवस दोपहर में शांति विधान द्वितीय दिवस कल्याण मंदिर विधान , तृतीय दिवस भक्तांमर विधान आदरणीय पंकज भैया जी के द्वारा संगीत लहरियों के साथ कराई गई।सभी ने इसका बहुत ही आनंद उठाया ।रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिगंबर जैन पंचायत कमेटी द्वारा संचालित महावीर पाठशाला के बच्चों के द्वारा बहुत ही शानदार कव्वाली का सफल आयोजन संपन्न हुआ। पाठशाला के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई वहीं पाठशाला के बच्चे धर्म के अनुसार विभिन्न पात्र बनकर बहुत ही सुंदर मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।पाठशाला के इस अविस्मरणीय कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए पंचायत कमेटी के अध्यक्ष किशोर सिंघई ने पाठशाला के संयोजक सूरितजैन एवं सभी शिक्षिकाओं की भूरि भूरि प्रशंसा कर उन्हें अपना साधूवाद दिया । पाठशाला के उत्तरोत्तर विकास के लिए सभी शिक्षिकाएं बहुत मेहनत कर प्रतिबद्ध नजर आई ।समाज के सभी लोगो ने कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की है।