*किसान संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन* *स्वास्थ्य कर्मचारियों के ऊपर किये जा रहे कार्यवाही को वापस लेने किया मांग* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*किसान संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन* *स्वास्थ्य कर्मचारियों के ऊपर किये जा रहे कार्यवाही को वापस लेने किया मांग*

 *किसान संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन* 



 *स्वास्थ्य कर्मचारियों के ऊपर किये जा रहे कार्यवाही को वापस लेने किया मांग* 


 *प्रदेश में महिला उत्पीड़न को रोकने कानून व्यवस्था को करे मजबूत* 

राजिम 

अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल  तेजराम विद्रोही, रेखुराम साहू, जुम्मन ध्रुव, आदेश कुमार, आनंद कुमार, मधुसूदन साहू, अनुविभागीय राजिम के हाथों मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। 


अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सचिव व आम आदमी पार्टी के सदस्य तेजराम विद्रोही ने बताया कि ज्ञापन में कहा है कि पूरे राज्य के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, स्टाफ नर्स, सुपरवाइजर व ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक हड़ताल पर हैं। उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर मानने के बजाय बिना चर्चा के उनके ऊपर निलंबन, बर्खास्तगी तथा एफआईआर की कार्यवाही की जा रही है जो कि तानाशाही शासक का परिचायक है। कोरोना काल में छत्तीसगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए यदि छत्तीसगढ़ सरकार जाना जाता है तो उसका मुख्य सिपाही यही स्वास्थ्य कर्मी  हैं जिन्हें पुरस्कार के बजाय दण्ड दिया जा रहा है। हमारी संगठन ने 01/09/2023 को मुख्यमंत्री कार्यालय में ईमेल के जरिये पत्र भेजकर हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों को माने जाने का निवेदन आपसे किया है।


वहीं महिलाओं के ऊपर हो रहे उत्पीड़न पर कहा कि राज्य में महिलाएं, युवतियां अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। आरंग ब्लॉक के मंदिर हसौद में रक्षाबंधन के दिन दो बहनों पर हुए घिनौना हरकत ने पूरे राज्य को शर्मसार किया है उस मामले में ऐसे पार्टी के नेता पुत्र का नाम सामने आया है जो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं। फिंगेश्वर ब्लॉक के भेंडरी गांव में महिला कमांडो दल पर अवैध शराब कोचियों व शराबियों द्वारा हमला किया जाना प्रशासन की लचर व्यवस्था तथा अपराधियों के बुलंद हौसले को दिखाता है जिस पर अंकुश लगाया जाना अति आवश्यक है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads