विधायक ने किया 24 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विधायक ने किया 24 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण

 विधायक ने किया 24 लाख के विकास कार्यों का  भूमिपूजन व लोकार्पण

     



सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

 धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत दोदेखुर्द में 24 लाख के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।

   विधाययक ने सी सी रोड 12 लाख का लोकार्पण और देवागन समाज सामुदायिक भवन 6.5 लाख रुपए, रामायण समिति सामुदायिक भवन 3 लाख, सतनामी समाज रंगमंच 2 लाख रुपए सहित कुल 24 लाख विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।


विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र में समाजिक भवन की मांग थीं जिसे पुरा करते आज भूमिपूजन किया सभी कार्यों से ग्रामीणोंजनो का लाभ होगा और निश्चित ही देवागन समाज और सतनामी समाज के इन सामाजिक भवन बनने से सामाजिक रूप से एवं विभिन्न प्रकार की आयोजनों से निश्चित ही समझ में एकता और आपसी भाईचारा बढ़ेगा और समाज प्रगति की ओर बढ़कर क्षेत्र प्रदेश एवं देश में नाम रोशन करेगे साथ ही सरकार के द्वारा अनेक जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से आज कार्य हो रहा है जिससे समाज के हर वर्ग को आर्थिक रूप से समृद्ध किया जा रहा है गांव गांव में गौठान बनाकर सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाया है साथ ही महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के माध्यम से गांव के महिलाएं युवा सभी को  रोजगार देने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है जिससे समाज के निचले स्तर में आर्थिक रूप से मजबूती आ रही है और इसी मजबूती के कारण आज प्रदेश खुशहाली के ओर बढ़ रहा हैं और छत्तीसगढ़ की पहचान एक समृद्ध प्रदेश के रूप में हो रही हैं।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा एवं क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस जन और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads