निशा का सपना होगा साकार ,पीपला फाउंडेशन ने दिया शिक्षण शुल्क उपहार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

निशा का सपना होगा साकार ,पीपला फाउंडेशन ने दिया शिक्षण शुल्क उपहार

 निशा का सपना होगा साकार ,पीपला फाउंडेशन ने दिया शिक्षण शुल्क उपहार



आरंग

 नगर के होनहार गरीब छात्रा निशा यादव आरटीई के तहत् दसवीं तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर में अध्ययन कर रही थी।विद्यालय में ग्यारहवीं बारहवीं तक कक्षा संचालित नहीं होने के कारण उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए अ‌न्य विद्यालय में प्रवेश लेना पड़ा।वह आगे की पढ़ाई सृजन सोनकर स्कूल में करना चाहती थी।पर आर्थिक तंगी के चलते उनके सपने टूट रही थी। क्योंकि शासन की योजना में यदि कोई छात्र नवमी या दसवीं के पश्चात ग्यारही बारहवीं में किसी अन्य स्कूल में आरटीई के तहत् दाखिला होता है तो उन्हें आरटीई के तहत शिक्षण शुल्क का लाभ नहीं

मिलता। वहीं पीपला फाउंडेशन के सदस्यों को इस बात की जानकारी मिलने पर फांऊडेशन के संरक्षक अजय कांकरिया, अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, छत्रधारी सोनकर,होरीलाल पटेल, चंदूलाल साहू, यादेश देवांगन, सक्रिय सदस्य संजय मेश्राम,  रमेश देवांगन, मोहन सोनकर, भागवत जलक्षत्री, नीरज साहू ने मिलकर निशा का शिक्षण शुल्क एकत्रित कर जमा कर रहे हैं।अब 

निशा सृजन सोनकर स्कूल में ग्यारही कक्षा में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर रही है।वहीं निशा यादव के परिवार ने पीपला फाउंडेशन के सदस्यों का आभार जताया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads