शास पूर्व माध्यमिक शाला मंदलोर में राम अवतार यादव जी शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर ,विदाई सह सम्मान का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शास पूर्व माध्यमिक शाला मंदलोर में राम अवतार यादव जी शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर ,विदाई सह सम्मान का आयोजन

शास पूर्व माध्यमिक शाला मंदलोर में राम अवतार यादव जी शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर ,विदाई सह सम्मान का आयोजन



पोंड -चम्पारण 

 शास पूर्व माध्यमिक शाला मंदलोर में राम अवतार यादव जी शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर ,विदाई सह सम्मान का आयोजन शाला विकास एवम प्रबंधन समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया, जिसमे ग्राम सरपंच श्रीमती दिनेश्वरी साहू जी, शाला  विकास एवम प्रबंधन समिति माध्यमिक शाला के अध्यक्ष श्री दिनेश साहू जी, शाला विकास  एवं प्रबंधन समिति प्राथमिक शाला के अध्यक्ष श्री  दिलीप देवांगन जी ,ग्राम पंचायत के उप  सरपंच श्रीमती भूनेश्वरी साहू जी शाला विकास समिति के सदस्य श्री गोविंद देवांगन जी ग्राम के वरिष्ठ सम्मानीय नागरिक श्री श्याम चरण देवांगन जी ,बिहारी देवांगन जी ,मोहन देवांगन जी ,तामेश्वर साहू जी,ओमप्रकाश वर्मा जी ,संकुल स्त्रोत केंद्र सुंदरकेरा के समन्वयक श्री अखिलेश जोशी जी, संकुल केंद्र पोंड के पूर्व समन्वयक श्री शिवराम साहू जी ग्राम के सम्मानीय नागरिक गण शाला के सभी शिक्षक गण ,शाला के पूर्व एवम वर्तमान छात्र उपस्थित थे। सभी के द्वारा श्री यादव जी का सम्मान करते हुए उसके कर्तव्य परायणता, अनुशासन एवम व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उसके दीर्घायु होने एवम स्वस्थ जीवन के लिए कामना किया गया। यह जानकारी शाला के शिक्षक किशोर कुमार साहू ने दी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads