*छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर*

 *छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर*



रायपुर 

*छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन का हड़ताल 12 दिनों से अनवरत जारी है , जिससे प्रदेश के साथ साथ रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों ,पीएचसी ,एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित है ,मरीजो को इलाज के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है गर्भवती माताओं की जांच ,टीकाकरण ,प्रसव सेवाएं , शिशु संरक्षण माह , मिशन इंद्रधनुष जैसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभावित होने से एमएलसी  ,पोस्टमार्टम जैसीव्यवस्थाएं पूरी तरह से ठप है , स्वास्थ्य केंद्रों में ताले लटक रहे है जिससे मरीजो को बिना इलाज के ही लौटना पड़ रहा है |इस विषय पर बात करने पर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मिथलेश कुमार पाल एवं ब्लॉक मीडिया प्रभारी फलेश्वर साहू ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि 21 अगस्त  से 5 सूत्रीय मांगों के लिए अभनपुर से 200 डॉक्टर ,नर्सेस ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे है लेकिन अभी तक  सरकार के तरफ से कोई सकारात्मक पहल नही हुई है उल्टे कर्मचारियों पर कार्यवाही कर रही है जो सरकार के तानाशाही रवैये को प्रदर्शित करता है  सरकार हमारे मांगो को जल्द से जल्द पूरा करे फिर हम  कार्य मे लौटने के लिए तैयार है*


*उपरोक्त जानकारी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के ब्लॉक मीडिया प्रभारी फलेश्वर साहू जी ने दी है*

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads