एक नजर --ब्रह्माकुमारीज़ गरियाबंद सेवाकेंद्र संचालिका द्वारा जिला मुख्यालय मे राखी पर्व पर अधिकारी, कर्मचारी व विभिन्न स्थलों मे बाँधी राखी,समाज मे सामन्जस एवं प्रेम स्थापित करने रक्षा सूत्र बांधी---- ब्रह्माकुमारी बिन्दु दीदी
एक नजर --ब्रह्माकुमारीज़ गरियाबंद सेवाकेंद्र संचालिका द्वारा जिला मुख्यालय मे राखी पर्व पर अधिकारी, कर्मचारी व विभिन्न स्थलों मे बाँधी राखी,समाज मे सामन्जस एवं प्रेम स्थापित करने रक्षा सूत्र बांधी---- ब्रह्माकुमारी बिन्दु दीदी
ब्रह्माकुमारी बहनो ने जिला सत्र न्यायधीस,न्यायधीस श्रीमती तजेस्वरी देवांगन , पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले,एवं जिला कलेक्टर आकाश छिकारा को रक्षा सूत्र बांधी एवं रक्षाबंधन का आध्यात्मिक महत्व बताते परमात्म संदेश दिया ।
गरियाबंद
भाई बहनों के पवित्र प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में भीड़ लगी रही. पूजा के उपरान्त बहनों ने भाइयों के कलाई में राखी बांधा।
जिला मुख्यालय के आध्यात्मिक संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिव शक्ति भवन मे ब्रह्माकुमारी बिन्दु दीदी से रक्षा सूत्र बंधवाने प्रात 7:00बजे से नगर सहित आस पास के गाँव से लोगो का आवाजाहि लगा रहा।
रक्षाबंधन पर्व ---एक नजर इधर भी
गरियाबंद जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी को राखी बांधते ब्रह्माकुमारी बहने
साईबर क्राइम ब्रांच के अफसर मनोज वर्मा भाई को राखी बधाते हुये
वृध्जनो वृध्द अश्राम मे राखी बधाते हुये
ब्रह्माकुमारीज़ जिला मुख्यालय की बहनो ने सप्ताह पुर्व से ही नगर के विभिन्न समाजिक,आध्यात्मिक,व धार्मिक संगठनों एवं जिला के सभी शासकीय कार्यालयो मे पहुंच अधिकारी,कर्मचारियो को पवित्र स्नेह का प्रतिक रक्षा सूत्र बाँधकर परमात्म उपहार भेट किये ।
वही सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी बिन्दु दीदी ने जिला सत्र न्यायधीस सुश्री तजेस्वरी देवांगन , पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले,एवं जिला कलेक्टर आकाश छिकारा को रक्षा सूत्र बांधी एवं रक्षाबंधन का आध्यात्मिक महत्व बताते परमात्म संदेश दिया ।
ब्रह्माकुमारी पूजा एवं दिव्या बहन ने भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सी आर पी एफ) के जवानो, सिटी पुलिस,एवं जिला पुलिस बल के साथ साथ वृधआश्रम,व दिव्यांग बच्चो के कलाईयो मे राखी बांध आत्म स्मृति का तिलक दिये एवं मुख मीठा कराते हुए कहा कि हम बहने परमात्मा पिता का शुभ संदेश देकर आत्म स्मृति का तिलक लगाने के साथ, वाणी और व्यवहार में श्रेष्ठ ता और समाज में सामंजस एवं प्रेम स्थापित करने के लिए रक्षा सूत्र बांधे ।इस दौरान सेवा केंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी बिन्दु दीदी के साथ ब्रह्माकुमार आशीष भाई,बीके झम्मन भाई,लाल सिंग भाई जी,दालचंद भाईजी, बी के पूजा,बीके गीता बहन बीके दिव्या बहन की उपस्थिति रही।