सेना में चयनित जवानों का निःशुल्क सैन्य अकादमी ने किया सम्मान
सेना में चयनित जवानों का निःशुल्क सैन्य अकादमी ने किया सम्मान
अभनपुर
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के तत्वाधान में संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण केंद्र अभनपुर में 5 सितंबर 2023 को पहला वर्षगांठ मनाया। उक्त अवसर पर अर्धसैनिक बलों में चयनित अभ्यर्थियों को बधाई एवं सम्मान पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों में रूद्र नारायण साहू कातलबोड का चयन बीएसएफ में, नोमेश पटेल चिंवरी का चयन बीएसएफ में, रघुवीर ध्रुव अटंग का चयन बीएसएफ में, गजेंद्र कुमार साहू सिहाद का चयन सशस्त्र सीमा बल में, हेमंत ध्रुव ऊपर पारा अभनपुर का चयन बीएसएफ में, कुमारी ज्योति पटेल सिंधौरी खुर्द का चयन बीएसएफ में हुआ। सभी चयनित अभ्यर्थियों को निशुल्क सैनिक प्रशिक्षण केंद्र अभनपुर के टीम की ओर से कोटि - कोटि बधाई प्रेषित की गई। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल (डॉ) हरिन्द्र त्रिपाठी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आई आई एम कॉलेज नवा रायपुर एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबेदार गजमोहन साहू संरक्षक अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर ने किया। विशेष अतिथि के रूप में निःशुल्क सैन्य अकादमी में रिटन टेस्ट की तैयारी में सहयोग प्रदान करने वाले हेमन्त कुमार साहू शिक्षक सेजेस अभनपुर एवं लोकू राम तारक व्यायाम शिक्षक तथा प्रशिक्षण एकेडमी के प्रशिक्षक नायक योगेश साहू, नायक कमल नारायण मिश्रा, नायक यश्वनी साहू, नायक मुकेश सिन्हा एवं लगभग 60 प्रशिक्षणार्थी बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थी बच्चों द्वारा सभी शिक्षकों शिक्षक दिवस के अवसर पर केक काटकर साथ में श्रीफल एवं पेन भेंट कर बधाई दी गई। सभी प्रशिक्षकों एवं उपस्थित अधिकारियों ने सभी चयनित अभ्यर्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना किया है तथा उन्हें तत्परता के साथ अपनी कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश सेवा हेतु प्रेरित किया। हेमंत साहू (शिक्षक) ने प्रशिक्षणरत अभ्यर्थी बच्चों को मार्गदर्शन करते हुए डॉ हरिवंश राय बच्चन की कविता याद दिलाया जिसमें कहा कि लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती ,कोशिश करने वालों की हार नहीं होती कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक योगेश साहू (शिक्षक) ने किया।