*पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देश यातायात पुलिस द्वारा यात्री बसों की कि गई चेकिंग* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देश यातायात पुलिस द्वारा यात्री बसों की कि गई चेकिंग*

*पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देश यातायात पुलिस द्वारा यात्री बसों की कि गई चेकिंग*



*ओव्हर स्पीड से चलने वाले बसों पर की गई चालानी कार्यवाही*


जयलाल प्रजापति -नगरी /धमतरी 

ओव्हर स्पीड चलने वाले वाहनों के गति पर नियंत्रित करने पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चन्द्रा द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं दुर्घटना रहित यात्रा के उद्देश्य को लेकर हमराह स्टॉफ के आज दिनांक 14.09.23 को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चलने वाले 15 यात्री बसों की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान 04 बस में ओव्हर स्पीड (तेजगति से चलाते मिलने पर 8000/- रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। 



यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए वाहन चालकों व परिचालको को निर्देशित किया गया की ओव्हर स्पीड से वाहन ना चलाये, क्षमता से अधिक यात्री ना बैठाये, महिलों, बच्चों, बुजूर्ग, दिव्यांग जानों के लिए सीट आरक्षित रखें, बस में दृश्यांत स्थान पर बस किराया सूची चस्पा करे, चालक-परिचालक निधारित वर्दी धारण करे वाहन में फार्स्ट एड बाक्स रखने अग्नि शामन यंत्र रखने, यात्रीयों से अभद्र व्यवहार ना करने, वाहन का संपूर्ण कागजात रखने यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया।


यातायात पुलिस बस संचालकों व बस वाहन चालको से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करे अपने यात्रीयों के यात्रा को सुगम सुरक्षित बनाये।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads