आदर्श शिक्षक दंपति -आदर्श एथलीट दंपति- मैडम योगा एवं जूडो कराटे एक्सपर्ट- जुनून और मेहनत से अपना परचम लहरा दिया- चित्ररेखा मैडम एवं पेम सर
आदर्श शिक्षक दंपति -आदर्श एथलीट दंपति- मैडम योगा एवं जूडो कराटे एक्सपर्ट- जुनून और मेहनत से अपना परचम लहरा दिया- चित्ररेखा मैडम एवं पेम सर
नवापारा राजिम/ गरियाबंद ...
यह कहावत शाश्वत है जब आप जुनूनी हो जाते हैं तो पर्वत और समुद्र भी स्वयं होकर रास्ता देने लगते हैं, ऐसे ही एक शिक्षक दंपति शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुरमुरा जिला गरियाबंद में पदस्थ हैं जिनका नाम है पेम सिंह नागेश एवं श्रीमती चित्र रेखा नागेश खास बात यह है कोरोना काल में इस दंपति ने सोचा कुछ खास करना चाहिए जिसमें शारीरिक और मानसिक रूप से हम फिट रहें और लोगों को भी प्रेरणा देते रहें और समय मैडम की उम्र लगभग 39 वर्ष और सर की उम्र 40 वर्ष थी फिर क्या था इन्होंने प्रेक्टिस करना शुरू किया जिसमें दौड़ मैराथन दौड़ लॉन्ग जंप योग को भी शामिल किया और अपनी मेहनत और जुनून के बदले इन्होंने 2019 से 2023 के बीच में पूरी तस्वीर बदल डाली जो लोगों के लिए बेहद प्रेरणादायक और आनंद नायक है पूरे इंडिया में इन्होंने ओपन कंपटीशन और विभागीय कंपटीशन में कई पुरस्कार जीते और हौसला से आगे बढ़ते रहे।
सफलता की दास्तान..... वर्ष 2021 में चित्ररेखा मैडम ने सीधा 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ जो छत्तीसगढ़ के कसडोल में आयोजित था उसमें भाग लिया हौसला था दौड़ पूरी करती लेकिन पतिदेव के कहने पर हाफ मैराथन दौड़ करके मुकाबला से हट गई इसके तुरंत बाद वर्ष 2022 में दिल्ली में आयोजित सिविल सर्विस एथलीट कंपटीशन में चित्ररेखा मैडम ने अच्छा प्रदर्शन किया और फिर आया आसमान की ऊंचाइयों को छूने का मौका जिसमें नवंबर 2022 को कोलकाता पश्चिम बंगाल मे ऑल इंडिया फेडरेशन की ओर से आयोजित 800 मी 400 मी एवं 200 मीटर की दौड़ में मैडम ने गोल्ड जीता इसके बाद वर्ष 2023 अप्रैल माह में ऑल इंडिया फेडरेशन द्वारा देहरादून उत्तराखंड में आयोजित एथलीट कंपटीशन में मैडम ने 200 मी में गोल्ड और 400 मीटर में सिल्वर तथा 800 मीटर में गोल्ड के साथ उनके पतिदेव पेम सिंह नागेश ने लॉन्ग जंप में पहली बार में ही गोल्ड अपने नाम कर लिया और अंचल तथा छत्तीसगढ़ के लिए एक बेहद प्रतिष्ठापूर्ण गौरव हासिल किया इस समय मैडम की उम्र 44 वर्ष एवं सर की उम्र 45 वर्ष थी , प्रचार प्रसार से कोसों दूर यह दंपति अपने कर्म योग में खामोशी से लगे रहते हैं बधाई देने पर सहज सरल ढंग से शर्मीले अंदाज में उसे स्वीकार करते हैं।l
समाज सेवा की भावना से परिपूर्ण- विद्यार्थियों के भविष्य के लिए समर्पित..... यहां यह बताना आवश्यक है यह टीचर दंपति बिना किसी एक्सपर्ट के हर चीज को स्वयं से सीखे और एक दूसरे को प्रेरणा देते हैं मैडम और सर ने एथलीट के अलावा मैडम का झुकाव योग और जूडो कराटे की ओर था जिसमें मैडम जूडो कराटे में ब्लैक बेल्ट और योग में बेहद एक्सपर्ट हो चुकी है तथा हमेशा समाज के हर वर्ग को अपनी विद्या में पारंगत करने के लिए समर्पित रहते हैं जिसकी जितनी तारीफ की जाए काम है और सबसे बड़ी खास बात यह विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई और सेवा के लिए समर्पित है निर्धन बच्चों की दिल खोलकर मदद करते हैं यहां तक की अपने शानदार निवास पथर्रा राजिम जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में कॉलेज की उच्च शिक्षा के लिए गरीब बच्चों के लिए उनकी इच्छा अनुसार किराए के लिए सर्व सुविधायुक्त कमरा भी दे रखा है। क्योंकि गांव के बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु गांव से राजिम में आने में बेहद तकलीफ उठानी पड़ रही थी और यह सब उनके ही स्कूल में पढ़े, गरीब साधन रहित विद्यार्थी थे जिन्हें उन्होंने सुविधा प्रदान की।
सर्वोत्तम कार्य में समस्याएं भी.... ऐसा नहीं है इनके सभी कार्यों में जो नकारात्मक सोच वाले हैं उन्होंने भरपूर विघ्न डालने की कोशिश की लेकिन जुनूनी और सच्चे लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता इस तरह से नागेश दंपति भी अपने धुन में आगे बढ़ते चले जा रहे हैं इस बारे में जब उनसे विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर ने पूछा तो उन्होंने कहा आलोचना और बढ़ाओ से उन्हें विरक्ति नहीं असीम शक्ति मिलती है, उनके इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा एवं आशीर्वाद अमितेश शुक्ल प्रथम पंचायत मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं वर्तमान राजिम विधायक, चंदूलाल साहू पूर्व सांसद महासमुंद एवं पूर्व विधायक राजिम क्षेत्र, संतोष उपाध्याय पूर्व विधायक राजिमक्षेत्र, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस रायपुर, डॉ राहुल ठाकुर एमडी एवं डॉक्टर श्रीमती रागिनी सिंह गाइनेकोलॉजिस्ट ओजस्वी नर्सिंग होम धमतरी, श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू जिला पंचायत सदस्य पांडुका क्षेत्र, चंद्रशेखर साहू श्याम नगर जिला पंचायत क्षेत्र जिला गरियाबंद सहित अंचल के सभी गणमान्य नागरिक एवं एथलीट्स ने प्रदान किया है। यहां यह बताना लाजिमी है की चित्र रेखा मैडम वर्तमान में ऑल इंडिया बेस पर योगा कंपटीशन की तैयारी जोरो से कर रही हैं, और निश्चित तौर पर योग कंपटीशन में भी अपनी सफलता की झंडा गाड़ेंगी।