*ब्रम्हाकुमारीज बालोद द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन*
*ब्रम्हाकुमारीज बालोद द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन*
बालोद
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय "दिव्य दर्शन भवन "पाण्डे पारा बुधवारी बाजार , गणेश टाकीज के सामने बालोद में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर "शिक्षक - भावी भविष्य के शिल्पकार " कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा पुरुस्कृत शिक्षक श्री भूपेंद्र नाथ योगी जी, छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षिका श्रीमति पुष्पलता साहू जी, कवि और शिक्षक श्री जगदीश देशमुख जी और छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन बालोद के जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र हरमुख जी, सरकारी आई टी आई के प्रशिक्षण अधिकारी श्री लव कुमार सिंह के आतिथ्य में उपस्थित में कार्यक्रम किया गया।
उक्त कार्यक्रम में बालोद जिले के सभी ब्लॉक के लगभग 150 शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। उपस्थित शिक्षकों को आश्रम की संचालिका बी. के. सरस्वती बहन जी द्वारा ईश्वरीय ज्ञान के महत्व तथा वर्तमान समय में परमात्मा का इस धरा पर अवतरण क्यों हुआ है इस पर गहराई से समझाया गया तथा उपस्थित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को रक्षा सूत्र बांधा गया और ईश्वरीय सौगात के साथ साथ शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतीक चिन्ह व श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया। बी.के. सरस्वती बहन ने सभी शिक्षकों को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया और तीन दिवसीय राजयोग शिविर में भाग लेने का निमंत्रण भी दिया। राजयोग शिविर का आयोजन रविवार 17.9.2023 से 20.9.2023 , समय शाम 5 बजे से किया जाएगा।
इस कार्यक्रम मे ब्रह्माकुमारीज़ बालोद सेवाकेंद्र की समस्त भाई बहनो का विशेष सहयोग रहा जो कार्यक्रम को सफल बनाने मे रहा।