*छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन अपनी मांगों को लेकर राहुल गांधी से मिलने का करेंगे प्रयास*
*छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन अपनी मांगों को लेकर राहुल गांधी से मिलने का करेंगे प्रयास*
अभनपुर
*कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी कल एकदिवसीय दौरे में छत्तीसगढ़ प्रवास पर है ,एकतरफ छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के 40000 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ,डॉक्टर एवं नर्सिंग संवर्ग के 12 संगठन 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर है जो अपनी 5 सूत्रीय मांगों के लिए डटे हुए है छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी जी से मुलाकात करने की कोशिश कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखेंगे |ज्ञात हो कि 5 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से वेतन विसंगति ,कोरोना भत्ता ,अतिरिक्त कार्य दिवस का वेतन ,आईएचपीएस सेटअप के तहत भर्ती , अस्पतालों में डॉक्टरों एवं नर्सेस पर होने वाली हिंसा पर रोक लगाना शामिल है, छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के 40000 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको ,डॉक्टरों एवं नर्सो को मुख्यमंत्री निवास में 2 सितंबर को होने वाले मंत्रीमंडल की बैठक में मांगे पूरी होने की उम्मीद है*|
*उपरोक्त जानकारी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के आईटी सेल प्रभारी सुरेश पटेल जी एवं सह प्रभारी संतलाल साहू जी ने दी है*