कहीं रंगोली तो कहीं मेहंदी साक्षरता सप्ताह में आयोजित हुई विविध गतिविधियां तथा जागरूकता रैली से हुआ समापन
कहीं रंगोली तो कहीं मेहंदी साक्षरता सप्ताह में आयोजित हुई विविध गतिविधियां तथा जागरूकता रैली से हुआ समापन
आरंग
विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे के निर्देशन में आरंग विकासखंड के सभी विद्यालयों में दिनांक 1 सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें गतिविधियों यथा रंगोली,चित्रकला,मेंहदी,भाषण,निबंध,क्विज आदि के साथ जागरूकता का संदेश दिया गया , जिसके अंतर्गत शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शासकीय बालक प्रायमरी शाला सदर रोड आरंग में पठन गतिविधि, जागरूकता नारे, कहानी वाचन,अखबार वाचन एवं जागरूकता रैली निकाली गई
जिसमें शासकीय भालू राम बागेश्वर प्राथमिक स्कूल, शासकीय प्राथमिक कन्या शाला सदर एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सदर रोड आरंग स्कूलों की भी सहभागिता रही इस अवसर पर परियोजना अधिकारी साक्षरता योगेश्वर साहू ने प्रेरित करते हुए कहा कि देश में साक्षरता का प्रतिशत 74 है अतः अभी भी हमें साक्षरता के लक्ष्य को शतप्रतिशत पाने की जरूरत है और इसके लिए समाज में जागरूकता फैलाकर साक्षर करने का संकल्प लेना है, साथ ही शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने जागरूकता नारे जैसे *आलू भाटा करेला हमू जाबो पढ़े ला* एवम जागरूकता गीत * साक्षरता ही जीवन का कर्म* से प्रेरित किया एवं सभी विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराया गया। इस कार्यक्रम में संस्था प्रमुख गण जया वर्मा, इंद्रा साहू, भीखमचंद देवांगन ,अशोक साहू शिक्षक गण सोनल मिश्रा,नितिन मिश्रा, पवन कुमार साहू, राजेश साहू, सुनीता वर्मा, चित्रा देवांगन, रोशनी प्रधान,पिंकी गुप्ता, सीमा विशाल, चमेली ध्रुव, पंकज प्रधान आदि की सहभागिता रही।