*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग को मिला निःशुल्क 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा की तीन गाड़ियां*
*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग को मिला निःशुल्क 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा की तीन गाड़ियां*
आरंग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग को निःशुल्क 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा की तीन नयी गाड़ियां मिला है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में हास्पीटल प्रबंधन ने श्रीफल तोड़ एवं पूजा कर शुभारंभ किया। बीएमओ डाक्टर के एस राय ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग को 3 नयी गाड़ी मंत्री डाक्टर शिवकुमार डहरिया के विशेष प्रयास से शासन द्वारा प्राप्त हुआ है। जिसमें 2 गाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग को एवं एक गाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंदिर हसौद को प्रदान किया गया है।नयी गाड़ियां मिलने से अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को उपचार हेतु लाने ले जाने में अधिक शीघ्रता से मदद मिलेगी।इस मौके पर सर्जन डाक्टर विजय डेमरा, हास्पीटल स्टाफ व पीपला फाउंडेशन के सदस्यों की उपस्थिति रही।