शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु दुष्यंत वर्मा कैबिनेट मंत्री के हाथों सम्मानित
शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु दुष्यंत वर्मा कैबिनेट मंत्री के हाथों सम्मानित
पोंड -चम्पारण
शिक्षक प्रतिभा अकादमी कबीरधाम के संयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों से शिक्षाजगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजन कवर्धा पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया
इस गरिमामयी सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री मोहम्मद अकबर ,कैबिनेट मंत्री (आवास परिवहन एवं पर्यावरण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन)ने अपने करकमलों से राज्य भर के 200 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया,
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीया श्रीमती ममताचंद्राकर विधायक पंडरिया ने की,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ऋषिकुमार शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा, श्रीमती विद्यावती चंद्राकर प्रोफेसर एससीईआरटी रायपुर,श्री महेंद्रगुप्ता जिला शिक्षाअधिकारी कबीरधाम, श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव एपीसी कबीरधाम, श्री संजय जयसवाल बीईओ, और शिक्षक प्रतिभा अकादमी के संयोजक और संस्थापक श्री भरतकुमार डोरे तथा शिवकुमार बंजारे की उपस्थिति में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के उत्कृष्ट शिक्षकों में गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व• श्री पं•मिलउदास कोसरिया शास• उच्च•माध्य• विद्या• कौन्दकेरा के शिक्षक दुष्यंतकुमार वर्मा को माननीय श्री मोहम्मद अकबर कैबिनेट मंत्री ने शाल प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया
बता दे कि दुष्यंतकुमार वर्मा व्याख्याता और स्काउट शिक्षक हैं इनके कुशल मार्गदर्शन में दर्जनों विद्यार्थियों को स्काउट के क्षेत्र में राज्यपाल अवार्ड मिल चुका है ग्रीष्मकाल में भी विद्यालय में विद्यार्थी के प्रतिभा संवर्धन हेतु चित्रकला और स्काउट की कक्षा संचालित करते हैं अब तक दर्जनों बच्चे चित्रकला में पारंगत हो चुके हैं विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाओं का चित्र भी बनाकर भेंट दिए हैं विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किये है विद्यालयीन समयावधि में टीएलएम के तहत गीत,कविता, कहानी और नवाचार से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हैं ,"पढ़ाई हेतु घर घर जाकर पालक संपर्क करते हैं" इसी प्रकार साहित्य के क्षेत्र में भी निरंतर काव्य एवं गद्य लेखन कार्य कर रहे हैं
शिक्षक दुष्यंत कुमार के कैबिनेट मंत्री से सम्मानित होने पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष विष्णु टंडन ,ग्राम प्रमुख गणेश डहरिया और उपसरपंच संतोष साहू, प्राचार्य एम आर रात्रे एवं समस्त शिक्षकवृंद ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।