शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

 शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन 



सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

 समीपस्थ ग्राम सांकरा भूमिया में जय हिंद ग्रुप सोसल मीडिया द्वारा लगातार तीसरे वर्ष सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती के अवसर पर शिक्षक सम्मान व राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।



    पूजा अर्चना के बाद अतिथियों का स्वागत सम्मान हुआ इसके बाद कविता पाठ की शुरुवात अंतर्राष्ट्रीय कवि जनाब मीर अली मीर द्वारा माँ सरस्वती वंदना से की, इसके बाद हास्य के परमाणु बम से अपनी पहचान बनाये जाने वाले कृष्णा भारती ने अपनी कविता पाठ से खचाखच भरे श्रोताओं को खूब हंसाया। नारी शक्ति की अपनी अलग पहचान बनाने वाली श्रृंगार रस से भरी कविता पाठ कर श्रोताओं को भावुक कर गये डॉ श्रीमती तुलेश्वरी धुरंधर ने समसामयिक राखी और तीजा पर बेहतरीन रचना पढ़ी।

कवि सम्मेलन की संचालन कर रहे छंद के कवि चोवाराम वर्मा "बादल" ने ओजश्वी पूर्ण कविता पठन कर खूब तालियां बटोरी। अंत मे जनाब मीर अली मीर ने नंदा जहि का रे... की सुप्रसिद्ध रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं की फरमाइश पर और अपनी नई रचना प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेष नितिन त्रिवेदी अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम (छ ग शासन कैबिनेट मंत्री) ने शानदार जानदार कार्यक्रम की तारीफ करते हुए अंतर्राष्ट्रीय कवि को छोटे से गांव की मंच पर साझा करने पर गौरान्वित महसूस किया। और शिक्षक दिवस पर ड्रॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर विस्तार से चर्चा की। मंचासीन देवेंद्र वर्मा जिला कांग्रेस रायपुर उपाध्यक्ष, शत्रुहन यदु स्थानीय जनपद में भी संबोधन किया।आखिर में कार्यक्रम का समापन व आभार जय हिंद ग्रुप के एडमिन धर्मेंद्र वर्मा ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सांकरा के प्रथम नागरिक (सरपंच) गुलापा यदु, शत्रुहन यदु जनपद, देवेंद्र वर्मा जिला कांग्रेस रायपुर उपाध्यक्ष,चंडी राम पाल, राजकुमार यदु, अशोक कश्यप, प्यारे यादव, विजय सोनी, अश्वनी कश्यप, राजकुमार कश्यप, ईश्वर कश्यप, दीप्ति वर्मा, ईश्वरी कश्यप, चित्ररेखा कश्यप, डॉ शोभित वर्मा, आर एल शांडिल्य, हीरालाल साहू, गणेश राम वर्मा, वीरेंद्र चौहान, घनश्याम निषाद, के आर वर्मा, इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रघुनाथ वर्मा ने की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads