*भाजपा घोषणा पत्र समिति के सदस्य रामकृष्ण धीवर पहुँचे मछुआरों के समक्ष*
*भाजपा घोषणा पत्र समिति के सदस्य रामकृष्ण धीवर पहुँचे मछुआरों के समक्ष*
आरंग
विधान सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र समिति के सदस्य व भारत सरकार मत्स्य आयोग के सदस्य रामकृष्ण धीवर आरंग विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के आव्हान पर मछुआरों के हितों को ध्यान में रखने व मछुआ सहकारी समिति के उन्नति , तथा मछुआरों द्वारा पार्टी से अपेक्षा को लेकर सुझाव लेने , आरंग स्थित पुराना विश्राम गृह में मछुआरों से भेंट मुलाकात की।
इस दौरान व मछुआरा समाज ढीमर , निषाद , कहार , भोई , समाज के प्रतिनिधिमंडलो व भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में टिकिट प्रदान करने, मछुआ आरक्षण, सम्पूर्ण जलक्षेत्रो में केवल मछुआरों का अधिकार हो, मत्स्य महाविद्यालय में मछुआरा समाज के बच्चों के लिए आरक्षित सीट पर बढ़ोत्तरी जैसे बारी बारी से सुझाव प्रदान सभी ने की।
इस घोषणा पत्र सुझाव कार्यक्रम के प्रभारी व धीवर समाज खेल व संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील जलक्षत्री ने छत्तीसगढ़ व आरंग विधानसभा में मछुआरो की संख्या, स्थिति व पार्टी के प्रति झुकाव को लेकर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला, साथ ही क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ नवीन मार्कण्डेय ने केंद्र सरकार की विश्वकर्मा योजना ,मत्स्य संपदा योजना के बारे विस्तार से अवगत कराया , व धर्म गुरु खुशवंत साहेब ने मछुआरों का समाज व पार्टी के प्रति भागीदारी पर विचार व्यक्त किया व आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में सहयोग प्रदान करने की अपील व निवेदन किया ,इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता राजेन्द्र चंद्राकर, भाजपा नेत्री किरण ढीढी ,संदीप जैन,वेदराम खूंटे, बरातुराम कुर्रे, भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक डॉ. कौशल तारक, विष्णु धीवर, धीवर समाज से परगना सचिव बलदाऊ धीवर, आरंग नगर अध्यक्ष डॉ तेजराम जलक्षत्री, पार्षद शंकर जलक्षत्री, रमन जलक्षत्री, दिलीप जलक्षत्री,संतोष धीवर पूर्व सरपंच भंडारपुरी, कमलेश निषाद पूर्व सरपंच राटाकाट, वरिष्ठ भाजपा नेता मनीराम निषाद,रघुनाथ निषाद,नरेंद्र लोधी, विक्की साहू, तुलाराम साहू, विनोद साहू, मनोज तंबोली, जनपद सदस्य गोविंद साहू, अनिल सोनवानी, पुलस्त साहू, रितेश साहू, रूपेश जलक्षत्री, बबला जलक्षत्री, रूपेश धीवर, कुरुद से कांशीराम धीवर, नीलकंठ धीवर, तीरथ धीवर, राकेश सोनकर ,खूबचंद साहू, अर्जुन सिन्हा, रामेश्वर धीवर, कोसरंगी से धनेश धीवर, योगेश निषाद, लल्लू जलक्षत्री अध्यक्ष मत्स्य सहकारी समिति, दयाराम जलक्षत्री, कौशल जलक्षत्री, जीतू जलक्षत्री व मछुआरा समाज के प्रमुखगण व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन संजय जलक्षत्री ने किया।।