सभी करे मतदान बढ़ाए प्रजातंत्र की शान _एसडीएम आरंग
सभी करे मतदान बढ़ाए प्रजातंत्र की शान _एसडीएम आरंग
स्वीप टीम पहुंची कोसरंगी, भैंसा, खोरसी और चंदखुरी
निर्वाचन मोनो बनाकर विद्यार्थियों ने दिया जागरूकता का संदेश
आरंग
जिला कलेक्टर रायपुर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान ग्राम कोसरंगी , भैंसा, खोरसि भटिया, देवर तिल्दा,चंदखुरी में चलाया गया। इस संदर्भ में एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि संदेश यही है की *सभी करें मतदान और बढ़ाए प्रजातंत्र की शान*, शासकीय हाई स्कूल भैंसा के विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला के माध्यम से निर्वाचन मोनो बनाकर जागरूकता का संदेश दिया।
वही कोसरंगी हायर सेकेंडरी के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने ईवीएम प्रदर्शन में भाग लेते हुए निष्पक्ष मतदान की शपथ ली तथा ग्राम खोरसी, भटिया, देवरतिल्दा के ग्रामीणों ने एकजुट होकर आने वाले चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की बात कही। राष्ट्रीय स्तर के कवि जुगेश चंद्र दास कोसरंगी ने अपनी कविता *कहीं भी हो चले आना, करना है मतदान* से सुंदर संदेश दिया।प्राचार्य सत्यदेव वर्मा भैंसा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुवे कहा की अपने पालक एवम परिजनों से जागरूकता भरी पहल अवश्य करना ।
स्वीप प्रभारी मास्टर ट्रेनर शिक्षक महेंद्र पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की क्रिया विधि बखूबी समझाए वही कोशिल्या माता चंदखुरी में मंदिरहसौद की स्वीप टीम विनय अग्रवाल,योगेंद्र देवांगन, संतोष साहू ने ईवीएम प्रदर्शन कर इसे निष्पक्ष बताया। इस अवसर पर कोसरंगी प्राचार्य के एल भीफोर शैक्षिक परिवार अनीता पटवा, कमला साहू, पूनम साहू, पूजा साहू, मुरलीधर वर्मा, संगीता बघेल, तरुण वर्मा, मुकेश साहू, मनीषा कोसले, सत्यभामा पाल, प्रधान पाठक शोभागुणी एक्का, रेखा साहू, आनंद सोनी, रमा चौहान, दीपक ध्रुववशी, नामदेव सोनवानी, टिकेंद्र तिवारी, रविकांत साहू एवं ग्रामीण जन निलेश वर्मा, विमला वर्मा, रिंकी यादव, द्रोपती यादव, सरोज यादव, अंजू साहू, संतराम साहू, सरजू साहू, सालिक यादव, दौवा वर्मा, खेलन यादव, मंटोरा साहू, राधिका यादव, मुकेश्वरी साहू, फिरांतिन वर्मा, भुवन वर्मा, त्रिवेणी वर्मा आदि की सहभागिता रही।