नाचा कलाकार,मजदूरों, शिक्षकों एवं यात्रियों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
नाचा कलाकार,मजदूरों, शिक्षकों एवं यात्रियों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
आरंग
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में उन मतदान केदो में फोकस किया गया जहां पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा है इसी कड़ी में जहां- नाचा कलाकार परमानंद साहू रीवा ने नुक्कड़ नाटक से मतदान को महादान बताया वही मजदूरों ने निष्पक्ष मतदान की शपथ ली वही जागरूकता अभियान शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक रीवा में चलाया गया साथ ही रेलवे स्टेशन लखोली में यात्रियों सहित कर्मचारियों ने शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।
इसके साथ ही मंदिर हसौद क्षेत्र में मतदान केंद्र प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला मंदिर हसौद, प्राथमिक शाला कुरूद, धनसुली, बरौदा आदि में माक पोल माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर भारत निर्वाचन आयोग के लक्ष्य शत प्रतिशत मतदान को ईवीएम प्रदर्शन एवं जागरूकता नारो के साथ प्रदर्शित किया गया। इस अभियान में स्वीप प्रभारी शिक्षक गण महेंद्र कुमार पटेल, अरविंद कुमार वैष्णव एवं विनय कुमार अग्रवाल योगेंद्र देवांगन, संतोष साहू की सहभागिता रही तथा गांव वासी गंगाबाई डहरिया, अमरावती डहरिया, सुखबिन कोटर, दिगेश्वरी बंजारे, गीतांजलि डहरिया, नीलम घृतलहरे संतोषी डहरिया आदि एवं प्राचार्य रीवा आरपी चंद्राकर, प्रधान पाठक शैलेंद्र शुक्ला, व्याख्याता आरसी साहू, बी आर साहू, बी एल साहू, एम दत्ता, बी बंजारे, व्ही द्विवेदी, के सोनवानी, एस शुक्ला, कुमारी जी चंद्राकर, एम साहू, एस राट्रे, व्ही के साहू, ए चंद्राकर, जितेंद्र देवांगन रेलवे कर्मचारी आरएस मीना, वाय आर यादव, राजीव कुमार, शैलेंद्र देवांगन, गुमान पाल एवं पटवारी,सचिव व यात्री गणों की उपस्थिति रही।