ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान मण्डला द्वारा सेवा भारती छात्रावास में अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर किया कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान मण्डला द्वारा सेवा भारती छात्रावास में अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर किया कार्यक्रम
मण्डला-
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर सेवा भारती छात्रावास,देवदरा में कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में पड़ाव वार्ड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, साथ में ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन, सेवा भारती छात्रावास सचिव भ्राता अशोक कुकरेजा,कार्यालय प्रमुख भ्राता ताराचंद पटेल, अधीक्षिका बहन भारती मरावी, बीके ज्योति बहन,बीके गौरव भाई एवं छात्रावास की 70 बेटियां उपस्थित रहीं।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन ने अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष्य पर बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किया। बेटियों ने बहुत सुंदर सामूहिक गीत भी गाया।
भ्राता अशोक कुकरेजा ने कहा कि हमेशा ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा इस छात्रावास में कार्यक्रम किये जाते हैं, जिससे यहां की बेटियों को बहुत प्रोत्साहन मिलता है, और आज के कार्यक्रम करने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद किया।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हर साल सितंबर महीने का चौथा रविवार बेटी दिवस के रूप में मनाया जाता है और कहा कि बेटियों का जीवन देवियों जैसा होना चाहिए। चरित्रवान होना चाहिए, जिसके चरित्र से सदैव इत्र जैसी खुशबू आनी चाहिए।बेटियां शक्ति स्वरूप होती हैं। भारत में कुमारियों की पूजा की जाती है।कन्या सौ ब्राह्मणों से उत्तम बताई जाती है। बेटियों को नियम और मर्यादा में रहकर हर कार्य करने चाहिए।लक्ष्य को स्मृति में रखकर आगे बढ़ना है।इसके बाद सभी को प्रसाद दिया गया।