किसानों, बीएलओ एवं ग्रामीण मतदाताओं ने ली निष्पक्ष मतदान की शपथ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

किसानों, बीएलओ एवं ग्रामीण मतदाताओं ने ली निष्पक्ष मतदान की शपथ

 करमंदी, कुसमूंद, कागदेही, नकटा दूरस्थ अंचलों में चला मतदाता जागरूकता अभियान



किसानों, बीएलओ एवं ग्रामीण मतदाताओं ने ली निष्पक्ष मतदान की शपथ



स्वीप टीम एक्शन मोड में दूरस्थ अंचलों में चला मतदाता जागरूकता अभियान 

आरंग

 जिला कलेक्टर रायपुर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में 65 से कम मतदान प्रतिशत वाले दूरस्थ ग्रामीण अंचल करमंदी, कुसमूंद  और कागदेही में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।






जिसमें  युवाओं, बीएलओ,किसान, एवं ग्रामीण मतदाताओं ने न केवल ईवीएम की कार्य प्रणाली को समझा, डेमो वोट किया अपितु शत प्रतिशत निष्पक्ष मतदान की शपथ भी ली तथा किसान दीनदयाल ढिढी ने खेत में निंदाई करते हुवे सबसे मतदान करने की अपील की और जागरूकता नारे लगाए तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता योगेश्वरी देवांगन ने सभी मतदाताओं से आगे आने वाले चुनाव में सहभागी बनने प्रेरित किया।  अनुभाग आरंग की स्वीप टीम एक्शन मोड में नजर आ रही है और भारत निर्वाचन आयोग के शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की दिशा में सक्रियता से काम कर रही है और स्वीप प्रभारी शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता गीतों से प्रेरित कर रहे हैं। वहीं मंदिर हसौद क्षेत्र में ग्राम नकटा एवं छतौना में ईवीएम प्रदर्शन किया गया जिसमें स्वीप टीम विनय कुमार अग्रवाल, संतोष साहू एवं योगेंद्र देवांगन की सहभागिता रही, इस अवसर पर मंदिर हसौद तहसीलदार विनोद साहू, नायब तहसीलदार श्रुति शर्मा,नायब तहसीलदार आरंग एन एस पिस्दा आदि के सहयोग के साथ-साथ  किसान दीनदयाल ढिढी,मोहन कुर्मी, श्रवण साहू आदि युवा एवं ग्रामीण जन रोहित मांडे, व्यास नारायण रजवाड़े, अमित माडे, नीमा यादव, योगेंद्र साहू, डीगेस पटेल, टिकेश्वर साहू, कृष्ण कुमार धृतलहरे, मनुराम साहू,  सोमनाथ ध्रुव, बीएलओ बिना मांडे, लकी टंडन, भगवती धृतलहरे, योगेश्वरी बाई देवांगन, महेश्वरी निशाद, सत्यवती साहू,मीना टांडे,त्रिवेणी साहू, एसएमसी  अध्यक्ष गण ग्रीष कुमार साहू, लोमस साहू आदि एवं शाला परिवार बुद्धेश्वर प्रसाद चेलक, लकेश्वर कुमार ध्रुव सीएसी, नरेंद्र साहू, पद्मिनी चंद्राकर, भारत लाल नेताम, राकेश साहू, योगेंद्र चंद्राकर, मनोज भोई, ढालेंद्र साहू, नम्रता साहू, ईश्वर लाल धृतलहरे, नंदकुमार सोनकर,पटवारी गण आदि की सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads