संभाग स्तरीय शिक्षक शिरोमणि सम्मान समारोह रविवार को संपन्न होगा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

संभाग स्तरीय शिक्षक शिरोमणि सम्मान समारोह रविवार को संपन्न होगा

 संभाग स्तरीय शिक्षक शिरोमणि सम्मान समारोह रविवार को संपन्न होगा



राजिम 

त्रिवेणी संगम साहित्य समिति नवापारा राजिम के तत्वाधान में 10 सितंबर तीन रविवार को ग्राम सेमहरतरा  जिला गरियाबंद मैं सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान एवं भव्य कवि सम्मेलन का आगाज होगा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नम्मू राम साहू अध्यक्षता सुंदर साहू विशेष आमंत्रित अतिथि कोमल राम साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य रायपुर महेंद्र साहू पूर्व सचिव तहसील साहू संघ राजिम श्रीमती  नीरा साहू जनपद सदस्य फिंगेश्वर  हिरेनद्रसाहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति सेमहरतरा विशिष्ट अतिथि ब्रह्मानंद साहू समाजसेवी पोंड चंपारण योगेश साहू समाजसेवी पिपरौद् टोमन साहू समाज सेवी परसट्ठी संयोजक मकसूद राम साहू बरीवाला अध्यक्ष त्रिवेणी संगम साहित्य समिति की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा

सम्मानित होने वाले  सेवानिवृत्त शिक्षकों में 31 लोगों का सम्मान किया जाना है जिसमें तुलस राम साहू धोंराभाठा नारायण सिंह पटेल डुमरपाली मोहनलाल रात्रे भोथीडीह तिलकराम पटेल खिसोरा चमरू राम नेताम नवागाव मोहनलाल मानिकपन डोंगीतराई शोभाराम साहू अरुण कुमार साहू जगदीश शर्मा हलदर चंद्राकर नवापारा बैसाखूराम साहू तीजम साहू सदा राम साहू  थानूराम साहू युगल किशोर साहू रेखराम साहू सीताराम साहू विश्वनाथ ध्रुव कुलंजन साहू फिरंगी पटेल राधे कृष्णा शर्मा टी आर धनकर हेमू राम साहू ओम कुमार वर्मा छबिलाल साहू डेरहा राम निर्मलकर इंद्रमण साहू राम प्यारे ठाकुर प्रभु राम साहू रोमन लाल साहू तेज प्रताप साहू का सम्मान शिक्षक शिरोमणि अवार्ड के साथ किया जाना है कार्यक्रम में कवि सम्मेलन भी प्रायोजित है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads