बच्चों को खोजी बनाने श्रीगणेशराम स्कूल में होगी निबंध लेखन स्पर्धा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बच्चों को खोजी बनाने श्रीगणेशराम स्कूल में होगी निबंध लेखन स्पर्धा

 बच्चों को खोजी बनाने श्रीगणेशराम स्कूल में होगी निबंध लेखन स्पर्धा 



आरंग

नगर के चर्चित सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन आरंग के सदस्यों ने श्रीगणेश राम हायर सेकंडरी स्कूल गुल्लू में पहुंचकर बच्चों को विभिन्न स्पर्धाओं के लिए प्रेरित किया। फांऊडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल ने बताया विभिन्न विषयों व विधाओं में स्पर्धा 15 सितंबर से 15 जनवरी तक चलेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर  विजेताओं का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा।







 प्रतियोगिता में केवल ग्यारहवीं बारहवीं के 300 से अधिक छात्र छात्राएं भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भारतीय संविधान की  प्रासंगिकता, प्रजातंत्र के चार स्तंभ, भारतीय न्याय व्यवस्था के स्तर ,भारत की चुनाव व्यवस्था की प्रासंगिकता तथा पत्रकारिता विषय पर निबंध लेखन स्पर्धा कराया जा रहा हैं।

जिसमें से किसी एक विषय पर बच्चों को 30 दिवस के भीतर निबंध लेखन कर जमा करने होंगे। निबंध में ऐसे विषयों को दिया गया है जिसमें बच्चों को काफी कसरत करने होंगे।बच्चों में खोजी प्रवृत्ति विकसित करने यह स्पर्धा कराया जा रहा है।इस मौके पर रायपुर के समाजसेवी अनूप सिंह राठौर व पीपला फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न स्पर्धाओं के लिए शील्ड स्कूल प्रबंधन को सौंपा गया। ताकि अधिक से अधिक छात्र भाग लेवें।इस अवसर पर  फाउंडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र पटेल, समाजसेवी अनूप सिंह राठौर सक्रिय सदस्य यादेश देवांगन, देवीदयाल यादव, प्राचार्य चंदूराम यादव समस्त स्टाफ के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads