*मंत्रालय एवं संचालनालय में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मंत्रालय एवं संचालनालय में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान*

 *मंत्रालय एवं संचालनालय में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान*



आरंग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,कलेक्टर रायपुर एवम निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम आरंग  अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में विधान सभा क्षेत्र आरंग के अंतर्गत स्थित मंत्रालय महानदी भवन एवं संचालनालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर में मतदाता जागरूकता अभियान चला कर मतदाता जागरूकता गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया , जिसके अंतर्गत  ईवीएम प्रदर्शन में 400 से अधिक लोगों ने डेमो वोट कर मतदान प्रक्रिया को समझा और लोंगो को जागरूक करने का संकल्प लिया।










.पुलिस जवान निर्भीक सिंह नारायण ने डेमो वोट कर आगामी विधानसभा चुनाव में निर्भीकता पूर्ण मतदान करने का संदेश दिया, वहीं दृष्टिबाधित शिवकुमार अग्रवाल 60वर्षीय ने ब्रेल लिपि के माध्यम से डेमो वोटिंग में भाग लेते हुए कहा की  सभी को प्रसन्नता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी मतदाताओं हेतु पोस्टल बैलट को प्रशंसनीय कदम बताया.इस दौरान तहसीलदार मंदिर हसौद   विनोद साहू, नायब तहसीलदार श्रुति शर्मा एवं आलोक वर्मा आदि का मार्गदर्शन एवं मास्टर ट्रेनर प्राचार्य  चंदूलाल साहू, व्याख्याता भास्कर प्रसाद यादव, शिक्षक गण स्वीप प्रभारी महेंद्र कुमार पटेल, अरविंद कुमार वैष्णव, विनय कुमार अग्रवाल एवं योगेंद्र देवांगन की सहभागिता रही एवं इन्होंने  इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से संबंधित हर क्रॉस क्वेश्चन का समुचित जवाब देते हुए भारत निर्वाचन आयोग के ईवीएम चैलेंज से भी अवगत कराया ,साथ ही  जागरूकता नारो एवं निष्पक्ष मतदान की शपथ से समापन किया गया ।कार्यक्रम में सचिवालय, संचनालय के कर्मचारी,अधिकारी,आम जनमानस एवं  सुरक्षा में तैनात जवानों सहित सहित लगभग 1000 लोगो  ने उत्सुकता पूर्वक ईवीएम मशीन की कार्यप्रणाली को जानकार लाभान्वित हुए एवं इसे एक सराहनीय पहल बताया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads